view all

France vs Belgium, Highlights, FIFA World Cup 2018: फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई

सैमुअल उम्टीटी ने 51वें मिनट में फ्रांस को 1-0 से आगे किया, जो निर्णायक गोल साबित हुआ

FP Staff
01:33 (IST)

01:32 (IST)

फ्रांस ने मंगलवार देर रात सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में बेल्जियम को 1-0 से मात देकर फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के फाइनल में जगह बना ली है. सैमुअल उम्टीटी ने 51वें मिनट में अपनी टीम के लिए विजयी गोल दागा. 1998 में विश्व कप जीतने वाले फ्रांस को शुरुआत से ही खिताब का प्रबल दावेदार क्यों माना जा रहा था, ये उसने दिखा दिया. अब फ्रांस की टीम 1998 के बाद दूसरी बार खिताब जीतने के इरादे से फाइनल में मैदान में उतरेगी. जर्मनी में 2006 में हुए विश्व कप में फ्रांस फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन इटली से पेनाल्टी शूटआउट में हार के बाद उसे खिताब से महरूम रहना पड़ा था.

01:27 (IST)

01:25 (IST)

मैच समाप्त, फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली

01:24 (IST)

इंजरी टाइम का अंतिम मिनट, फ्रांस के लिए जश्न का समय शुरू होने वाला है.

01:19 (IST)

फ्रांस को अंतिम पलों के खेल में थोड़ा संयम बनाए रखने की जरूरत है. उसका फाइनल में खेलना लगभग तय हो गया है. छह मिनट का इंजरी टाइम मिला है. बेल्जियम करेगा इस दौरान हर संभव कोशिश

01:16 (IST)

निर्धारित 90 मिनट का खेल होने में केवल तीन मिनट बचे हैं. बेल्जियम को फ्री किक मिली है. गेंद एकबारगी गोल पोस्ट के सामने आई लेकिन फ्रांस की रक्षा पंक्ति बेहतर साबित हुई

01:14 (IST)

दांव पर फाइनल की टिकट लगा होने और तनावपूर्ण मैच के बावजूद दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. दोनों पड़ोसी देशों के बीच शानदार खेल का नमूना है ये मैच

01:10 (IST)

अंतिम दस मिनट का खेल बचा है, बेल्जियम हमलावर रुख अपनाए हुए है, लेकिन फ्रांस का डिफेंस भेदना मुश्किल हो रहा है. 

01:08 (IST)

कीलियन एम्बाप्पे की शर्ट पकड़ कर खींचने के कारण फ्रांस को 78वें मिनट में फ्री किक मिली, लेकिन एंटोनी ग्रीजमैन कोई असर छोड़ने में असफल रहे

01:05 (IST)

75 मिनट का खेल हो चुका है. 15 मिनट शेष हैं. हो सकता है कि कोई और गोल देखने को मिल जाए वरना फ्रांस ने तो 15 जुलाई को फाइनल को खेलने का अपना दावा मजबूत कर लिया है

01:03 (IST)

एक गोल खाने के बाद बेल्जियम ने भी बराबरी की कोशिश तेज कर दी है, लेकिन उसके प्रयास सिरे चढ़ते नजर नहीं आ रहे हैं. हो सकता है कि वो भी फ्रांस की तरह सेट पीस  बिना अचानक बने किसी मूव पर बराबरी करने में सफल हो जाए

00:59 (IST)

71वें मिनट में बेल्जियम के टोबी आल्डरवाइल्ड को भी यलो कार्ड दिखाया गया

00:58 (IST)

63वें मिनट में ईडन हेजार्ड को यलो कार्ड दिखाया गया

00:56 (IST)

कीलियन एम्बाप्पे बेल्जियम के डिफेंस के लिए मुश्किल साबित हो रहे हैं. इस युवा खिलाड़ी की गति वाकई प्रभावशाली है. साथ ही उनके बारे में कोई अनुमान लगाना भी कठिन है

00:53 (IST)

इस गोल के साथ सैमुअल उम्टीटी एक विशेष क्लब में शामिल हो गए हैं. विश्व कप सेमीफाइनल में फ्रांस के पिछले छह गोल से चार गोल डिफेंडर्स ने दागे हैं

00:45 (IST)

सेंटर बैक सैमुअल उम्टीटी आज गेम चेंजर साबित हुए. वह अपने मार्कर से दूर खड़े हुए और जैसे ही फ्लिक आई अपने हेडर से उन्होंने गोलकीपर  थिबॉट कोर्टुआ को चौंका दिया. फ्रांस ने बेल्जियम पर 1-0 से बढ़त बना ली.

00:40 (IST)

आखिर फ्रांस खाता खोलने में सफल रहा. सैमुअल उम्टीटी ने 51वें मिनट में अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. शानदार गोल

00:36 (IST)

दूसरे हाफ के दूसरे मिनट में ही रोमेलू लुकाकू को मौका मिला. उन्होंने हेडर लगाया भी लेकिन वो इतना सटीक नहीं रहा

00:32 (IST)

दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है

00:19 (IST)

00:17 (IST)

पहला हाफ गोलरहित समाप्त हो गया

00:15 (IST)

पहला हाफ खत्म होने में कुछ ही देर बची है. पलड़ा अभी भी बेल्जियम का भारी है. फ्रांस को फ्रि किक मिली लेकिन एंटोनी ग्रीजमैन का शॉट किसी काम ना अ सका

00:11 (IST)

बेल्जियम ने 35 मिनट तक के खेल में जो दबदबा बना रखा है वो उसका लुत्फ ले रहा है. उच्च स्तरीय फुटबॉल का मुजाहिरा देखने को मिल रहा है इस तनावपूर्ण मैच में. रेड डेविल्स की ओर से ईडन हेजार्ड लगातार फ्रांस के डिफेंस को चुनौती दे रहे हैं. बेंजामिन पावर्ड को गोल होने से रोकने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है

00:04 (IST)

पिछले 11 विश्व कप के आठ सेमीफाइनल मुकाबलों में पहला हाफ 0-0 से बराबर रहा है. इस बार भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है.

00:02 (IST)

बेल्जियम के डिफेंडर्स अपनी फारवर्ड लाइन को लगातार ठेल रहे हैं. लेकिन फ्रांस पारंपरिक ढंग से खेल रहा है और काउंडर अटैक पर मौके ढूंढ रहा है

00:00 (IST)

एक्शन, एक्शन और एक्शन... बेल्जियम वाकई काफी खतरनाक साबित हो रहा है. फ्रांस को उसकी तेजी पर लगाम लगाने के लिए कुछ करना होगा. हालांकि उसके खिलाड़ी भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. करीब 30 मिनट का खेल हो गया है

23:55 (IST)

ईडन हेजार्ड और केविन डी ब्रुइन जैसे बड़े खिलाड़ी मैच में अंतर पैदा कर सकते हैं. ये खिलाड़ी उस मूड में भी नजर आ रहे हैं. लगता है पहला गोल जल्दी ही देखने को मिल सकता है

23:51 (IST)

बेल्जियम के ईडन हेजार्ड लगातार परेशान कर रहे हैं. 18वें मिनट में उनका एक शॉट बार से टकराकर नाकाम हो गया. उसके पहले भी वह एक बार गोल करने के काफी करीब पहुंच गए थे. फ्रांस के लिए खतरनाक हो सकते हैं वह

23:44 (IST)

मैच का आगाज उसी अंदाज में हुआ है जिसकी उम्मीद की जा रही थी. कीलियन एम्बाप्पे की मदद से शुरुआत में गेंद पर फ्रांस का कब्जा रहा तो उसके बाद गेंद बेल्जियम के कब्जे में रही. शानदार पासों का भी नजारा देखने को मिल रहा है

फ्रांस और बेल्जियम की टीमों में स्टार स्ट्राइकरों की मौजूदगी के कारण दोनों टीमों के बीच होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल में दर्शकों को काफी गोल देखने को मिल सकते हैं. ये यूरोपीय पड़ोसी और प्रतिद्वंद्वी पिछली बार जब विश्व कप में आपस में भिड़े थे तो फ्रांस ने 1986 में तीसरे स्थान के मुकाबले में 4-2 से बेल्जियम को हराया था.

दोनों टीमों के बीच तीन साल पहले स्टेड डि फ्रांस में खेले गए प्रदर्शनी मैच में बेल्जियम ने 4-3 से जीत दर्ज की थी. विश्व कप 2002 की पूर्व संध्या पर फ्रांस को जब मैत्री मैच में बेल्जियम के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी तो राष्ट्रीय स्टेडियम में दर्शकों ने मेजबान देश के खिलाड़ियों की हूटिंग की थी.


फ्रांस हालांकि मौजूदा विश्व कप की सबसे युवा टीम की बदौलत 2006 के बाद पहली बार विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहा है. टीम को यहां तक पहुंचाने में 19 साल के फॉरवर्ड कायलिन एम्बाप्पे की अहम भूमिका रही है जबकि बेंजामिन और लुकास हर्नांडेज की अनुभवहीन अटैकिंग फुलबैक जोड़ी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है.

फ्रांस की 1998 मे विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान और मौजूदा टीम के कोच दिदिएर डेसचैम्प्स ने दाएं छोर से पवार्ड और बाएं छोर से हर्नांडेज को खिलाने का बड़ा फैसला किया था. बाइस साल के इन दोनों खिलाड़ियों को सिर्फ 10-10 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने का अनुभव है लेकिन मौजूदा विश्व कप में दोनों ने धैर्य और जज्बा दिखाया है. दूसरी तरफ शुरुआत में संदेह जताया जा रहा था कि कोच रोबर्टो मार्टिनेज बेल्जियम की व्यक्तिगत प्रतिभा को सामूहिक ताकत में बदल पाएंगे या नहीं. प्रशंसकों ने अगस्त 2016 में उनके टीम के साथ जुड़ने को अधिक तवज्जो नहीं दी थी क्योंकि इससे कुछ समय पहले इंग्लैंड की प्रीमियर लीग टीम एवर्टन ने उन्हें बर्खास्त किया था.