view all

चेल्सी के दिग्गज फुटबॉलर ड्रॉग्बा ने फुटबॉल को अलविदा कहा

दिदियेर ड्रॉग्बा ने छह अलग-अलग देशों में फुटबॉल खेला, लेकिन सबसे ज्यादा कामयाबी फ्रांस और इंग्लैंड में मिली

FP Staff

आइवरी कोस्ट और चेल्सी के महान फुटबॉलर दिदियेर ड्रॉग्बा ने 20 साल के सुनहरे करियर को बुधवार को अलविदा कह दिया. ड्रॉग्बा ने अपने पिछले 18 माह अमेरिकी क्लब फोनिक्स राइजिंग के साथ बिताए. वह इस क्लब के सह-मालिक हैं.

ड्रॉग्बा ने चेल्सी के लिए 381 मैचों में 164 गोल किए, चार प्रीमियर लीग खिताब, चार एफए कप और 2012 चैंपियंस लीग जीता. उन्होंने आइवरी कोस्ट के लिए सर्वाधिक 65 गोल किए.


दिदियेर ड्रॉग्बा ने छह अलग-अलग देशों में फुटबॉल खेला, लेकिन सबसे ज्यादा कामयाबी फ्रांस और इंग्लैंड में मिली. अपने करियर में ड्रॉग्बा ने अच्छे प्रदर्शन के दम पर 2006-07 और 2009-10 सीजन में प्रीमियर लीग गोल्डन बूट भी हासिल किए हैं.

एक बयान में ड्रोग्बा ने कहा, '20 साल बाद मैंने अपने खेल करियर का समापन करने का फैसला लिया है. यह करियर के समापन का सही समय है. मैं अब युवा प्रतिभाओं के विकास में मदद करूंगा.'