view all

FIFA World Cup 2018, FINAL, France vs Croatia: वर्ल्ड कप के फाइनल में इन पांच खिलाड़ियों पर होंगी नजरें, बदल सकते हैं मैच का रुख

FP Staff

चार हफ्ते के बाद आखिकार रविवार को फीफा वर्ल्ड कप का विजेता दुनिया के सामने होगा. फाइनल में पहुंची दोनों टीमें फ्रांस और क्रोएशिया ने टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है. हालांकि वर्ल्ड कप की शुरुआत में शायद ही किसी ने इस फाइनल की भविष्यवाणी की होगी. फाइनल में दोनों के बीच जंग बराबरी की होगी. जानिए उन पांच खिलाड़ियों को जो मैच को किसी भी वक्त अपनी टीम की ओर मोड़ देने की ताकत रखते हैं.

19 साल के कायलिन एम्बाप्पे ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप में तहलका मचाया हुआ है. अब तक तीन गोल कर चुके एम्बाप्पे क्रोएशिया के लिए बड़ी चुनौती होंगे


फ्रांस के फॉरवर्ड एंटोनी ग्रीजमैन अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाते दिखेंगे. शुरुआत में ग्रीजमैन अपनी कबिलियत के हिसाब से परफॉर्म नहीं कर पाए थे लेकिन उरुग्वे के खिलाफ हुए मैच के बाद से वह फॉर्म में है. उन्होंने अब तक तीन गोल किए हैं

अर्जेंटीना के खिलाफ अपने प्रदर्शन से मोड्रिच ने साबित किया वह अपनी टीम के हीरो है. मिडफील्ड में उनके कमाल के खेल की बदौलत ही क्रोएशिया फाइनल का सफर तय कर पाई है.

मिडफील्ड में मोदरिच को रोकने का जिम्मा पॉल पोग्बा पर होगा. मैनचेस्टर यूनाइटेड का यह खिलाड़ी फ्री किक स्पेलिस्ट के तौर पर टीम के लिए अहम भूमिका निभाएगा


मोदरिच को मिड फील्ड में सबसे  ज्यादा मदद मिलती है इवान रेकिटिच से. इवान अब तक सभी मुकाबलों में पूरे समय फील्ड पर ही रहे हैं जो बताता है कि उनकी टीम में क्या अहमियत है.