view all

FIFA WORLD CUP 2018: जब मैदान पर नेमार और मेसी दागेंगे गोल तो हजारों जरूरतमंदों लोगों का भरेगा पेट

नेमार और मेसी के हर गोल पर संयुक्‍त राष्‍ट्र विश्‍व खाद्य कार्यक्रम के तहत 10 हजार लोगों को मुफ्त भोजन बांटा जाएगा.

FP Staff


फुटबॉल विश्‍व कप शुरू होने में अब मात्र गिनती के ही दिन बचे हैं और ऐसे में खिलाडि़यों ने अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है. मुकाबले में खिलाड़ी जितने गोल करेगा, फायदा पूरी टीम को मिलेगा, लेकिन ब्राजील के नेमार और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी जितने गोल करेंगे, उसफा फायदा टीम के साथ जरूरतमंदों को भी मिलेगा. फीफा विश्‍व कप में दोनों खिलाड़ी जितनी बार गोल करेंगे, मास्‍टरकार्ड उतनी ही बार जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन कराएगा.

इस योजना के तहत नेमार और मेसी के हर गोल पर संयुक्‍त राष्‍ट्र विश्‍व खाद्य कार्यक्रम के तहत 10 हजार लोगों को मुफ्त भोजन बांटा जाएगा. हालांकि इस कार्यक्रम पर ब्राजील के कोच टेटे ने कहा है कि इसके कारण दोनों ही खिलाडि़यों पर बेवजह का दवाब बनेगा. नेमार और मेसी के साथ ब्राजीली फुटबॉल परिसंघ की प्रायोजक इस क्रेडिट कार्ड कंपनी ने कहा कि

हम नहीं चाहते कि प्रशंसकों, खिलाड़ियों या किसी का भी ध्यान भूख जैसी समस्या से हटे. यह इस समस्या के हल की दिशा में हमारा प्रयास है.

टिटे ने कहा कि यह अच्छी मुहिम है, लेकिन खिलाड़ियों की बजाय टीम के गोलों पर यह पहल की जानी चाहिए थी, क्योंकि हम एक टीम के रूप में खेलते हैं.