view all

FIFA World Cup 2018: फाइनल के टिकट के लिए भिड़ेंगी चारों टीम, जाने सेमीफाइनल का शेड्यूल

पहला सेमीफाइनल मुकाबला 10 जुलाई को खेला जाएगा और दूसरा सेमीफाइनल 11 जुलाई को खेला जाएगा.

FP Staff

सोमवार से फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. जहां पहला मुकाबला 10 जुलाई को खेला जाएगा और दूसरा सेमीफाइनल 11 जुलाई को  खेला जाएगा.

फ्रांस बनाम बेल्जियम


पहले सेमीफाइनल मुकाबले दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. क्वार्टरफाइनल मुकाबले में फ्रांस का मुकाबला उरुग्वे से हुआ था. फ्रांस ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 2-0 से जीत हासिल की थी. वहीं प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उसने दिग्गज मेसी की अर्जेंटीना को मात दी. वहीं बेल्जियम ने भी नेमार की स्टार टीम ब्राजील को क्वार्टरफाइनल में मात देकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया है. प्री क्वार्टरफाइनल में  उसने जापान को मात दी थी.

क्रोएशिया बनाम इंग्लैंड

क्रोएशिया टूर्नामेंट में छुपी रुस्तम साबित हुई हैं. अब इसके सामने इंग्लैंड की चुनौती होगी जो साल 1966 के बाद अपने पहले खिताब की दौड़ में है. क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में पहुंचे क्वार्टरफाइनल मैच में मेजबान रूस को 4-3 से मात दी थी. वहीं प्री क्वार्टरफाइनल में उसने डेनमार्क को हराया था. वहीं अगर इंग्लैंड की बात करे तो हैरी केन की टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. क्वार्टर फाइनल में उसने स्वीडन को 2-0 से मात दी.

मैच

पहला सेमीफाइनल - 10 जुलाई- फ्रांस बनाम बेल्जियम- रात 11:30 बजे

दूसरा सेमीफाइनल - 11 जुलाई - इंग्लैंड बनाम क्रोएशिया - रात 11:30 बजे