view all

FIFA World Cup 2018: ओपनिंग सेरेमनी में गायक रॉबी विलियम्स की हरकत से उठा विवाद

ओपनिंग सेरेमनी नमें परफॉर्म करते वक्त जैसे ही कैमरा रॉबी के पास आया उन्होंने अभद्र इशारा किया

FP Staff

गुरुवार को हुई ओपनिंग सेरेमनी के बाद रूस में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत हो गई. रूस के सबसे पुराने स्‍टेडियम और सबसे बड़े स्‍टेडियम लुज्निकी पर भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से ओपनिंग सेरेमनी शुरू हुई, जहां करीब 81 हजार दर्शकों ने एक साथ विश्‍व कप का आगाज होते हुए देखा. विल स्थिम और निक्‍की जैम टूर्नामेंट के आधिकारिक गाने 'लाइव इट अप' पर परफॉर्म किया. इसके अलावा रॉबी विलियम्‍स और रूस की एडा गारीफुलिना ने अपने गानों से लाखों लोगों का मनोरंजन किया.

हालांकि ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत के साथ ही विवादों का सिलसिला भी शुरू हो गया. दरअसल, अपनी परफॉर्मेंस के दौरान 44 साल के गायक रॉबी विलियम्स ने कैमरे पर ऐसी हरकत की जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. रॉबी  एडा गारीफुलिना के साथ अपने हिट गाने एंजेल्स पर परफॉर्म कर रहे थे. उस वक्त जैसे ही कैमरा रॉबी के पास आया उन्होंने कैमरे में देखते हुए अभद्र इशारा किया.


ओपनिंग सेरेमनी से पहले सोमवार को रॉबी ने कहा था कि उनकी परफॉर्मेंस कभी ना भुलाया जाने वाला शो होगा. रॉबी इससे दो साल पहले भी एक बार विवाद में फंस चुके हैं. उस वक्त उन्होंने रूस के लोगों के पार्टी करने पर गाना लिखा था जिसके बाद वह विवादों में घिर गए थे.

सेरेमनी का प्रसारण करने वाले फॉक्स टीवी चैनेल ने हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए बयान में कहा कि 'फीफा वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान जो हुआ उन्हें उसकी खबर नहीं थी. कार्यक्रम लाइव था. हम इसके लिए माफी मांगते है.