view all

60 सालों में पहली बार इटली के बिना होगा फीफा वर्ल्डकप

स्वीडन के खिलाफ गोलरहित मुकाबले के बाद वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाइ नहीं कर सकी इटली की टीम

FP Staff

फुटबॉल की दुनिया की ताकतवर टीमों की अगर बात की जाए तो इटली की टीम का नाम जरूर आता है. यह टीम चार बार फीफा वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम कर चुकी है, लेकिन अगले साल जब रूस में फीफा वर्ल्डकप खेला जाएगा तो इटली की टीम उसमें नजर  नहीं आएगी.

जी हां. पिछले साठ सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब इटली की टीम वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाइ करने में नाकाम रही है. अपने घरेलू मैदान सेन सिरो में 74 हजार दर्शकों हुजूम के बीच इटली की टीम स्वीडन के खिलाफ कोई गोल करने में नाकाम रही. हालांकि मुकाबला गोलरहित ड्रॉ पर खत्म हुए लेकिन चूंकि स्वीडन ने इस लेग के पहले मुकाबले में स्टॉकहोम में इटली को पराजित किय था लिहाजा इटली की बजाय स्वीडन की टीम वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाइ करने में कामयाब रही.


साल 2006 के बाद पहली बार स्वीडन ने वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाइ किया है. जबकि इटली 2006 में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. यह कुल मिलाकर तीसरा मौका होगा जब इटली की टीम वर्ल्डकप का हिस्सा नहीं होगी. साल 1930 में इटली ने वर्ल्डकप में हिस्सा नहीं लिया था जबकि साल 1958 के वर्ल्डकप के लिए इटली क्वालिफाइ नहीं कर सकी थी. यह महज इत्तेफाक ही है कि 1958 का वर्ल्डकप स्वीडन में ही खेला गया था और अब स्वीडन ने ही इटली की जगह वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाइ किया है.