view all

FIFA World Cup 2018, Pre Quaterfinals, Belgium vs Japan : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

सोमवार के दिन दूसरे क्वार्टरफाइनल में बेल्जियम का सामना जापान से होगा, मुकाबला रात 11:30 बजे शुरू होगा

FP Staff

बेल्जियम की टीम को सोमवार विश्व कप प्री क्वार्टर फाइनल में जापान से भिड़ना है और ऐसे में ड्राइस मर्टेन्स ने अपनी टीम को एशियाई टीम के खिलाफ आत्ममुग्धता से बचने के प्रति चेताया है. बेल्जियम की टीम विश्व कप में छिपा रुस्तम साबित हुई है और उम्मीद की जा रही है कि टीम नॉकआउट में आगे बढ़ने में सफल रहेगी. रोबर्टो मार्टिनेज की टीम ने अपने अंतिम ग्रुप मैच में इंग्लैंड को 1-0 से हराकर ग्रुप जी में शीर्ष स्थान हासिल किया जिसके बाद अब टीम को अंतिम 16 के मुकाबले में जापान से भिड़ना है. मर्टेन्स ने हालांकि अपनी टीम को चेताया है कि यूरो 2016 का क्वार्टर फाइनल नहीं दोहराया जाए जब बेल्जियम की टीम प्रबल दावेदार होने के बावजूद वेल्स के खिलाफ 1-3 से हार गई थी.

मैच का समय (भारतीय समयानुसार)


बेल्जियम बनाम जापान - रात 11:30 बजे

लाइव टेलीकास्‍ट

मैचों का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा.

हिंदी के लिए- सोनी टेन 3/HD

अंग्रेजी के लिए- सोनी टेन 2/ HD

लाइव स्‍ट्रीमिंग

टूर्नामेंट के सभी मैच की सोनी लिव एप पर लाइव स्‍ट्रीमिंग होगी. हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे फीफा वर्ल्ड कप की अपडेट्सलाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी.