view all

FIFA World Cup 2018, Play-off for third place, England vs Belgium : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

फीफा वर्ल्ड कप 2018 का तीसरे स्थान का मैच शनिवार को शाम 7:30 बजे इंग्लैंड और बेल्जियम के बीच खेला जाएगा

FP Staff

इंग्लैंड के मैनेजर गेरेथ साउथगेट ने स्वीकार किया कि कोई भी टीम विश्व कप में तीसरे स्थान का मैच नहीं खेलना चाहती लेकिन शनिवार को बेल्जियम को हराकर वे विश्व कप से जीत के साथ विदा लेना चाहेंगे. क्रोएशिया से अतिरिक्त समय में 1-2 से हारने के बाद इंग्लैंड विश्व कप फाइनल में जगह नहीं बना सका. वहीं बेल्जियम को दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस ने एक गोल से मात दी.

साउथगेट ने कहा, ‘ ईमानदारी से कहूं तो कोई टीम यह मैच नहीं खेलना चाहती.’ उन्होंने हालांकि कहा कि इंग्लैंड जीत के तेवरों के साथ उतरकर 1966 के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगा. उन्होंने कहा, ‘हम ऐसा खेलेंगे कि देशवासियों को इस पर फख्र हो. इसमें कोई शक नहीं है. हर बार देश के लिए खेलते समय हम फख्र के साथ खेलना और जीतना चाहते हैं.’


बेल्जियम और उसकी सुनहरी पीढी के खिलाड़ी 2022 में फिर लौटना चाहेंगे हालांकि विंसेंट कोंपनी और जान वर्टोनघेन टीम में नहीं होंगे. कोच राबर्टो मार्टिनेज विश्व कप में बेल्जियम को सर्वश्रेष्ठ नतीजा दे सकते हैं. बेल्जियम 1986 में चौथे स्थान पर रह था. स्पेनिश कोच ने कहा, ‘हम जीत के साथ जाना चाहते हैं और यह टीम इसकी हकदार है. विश्व कप में तीसरे स्थान पर रहने का मौका बार-बार नहीं मिलता लिहाजा यह काफी अहम मैच है.’

मैच का समय (भारतीय समयानुसार)

इंग्लैंड बनाम  बेल्जियम - शाम 07:30 बजे

लाइव टेलीकास्‍ट

मैचों का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा.

हिंदी के लिए- सोनी टेन 3/HD

अंग्रेजी के लिए- सोनी टेन 2/ HD

लाइव स्‍ट्रीमिंग

टूर्नामेंट के सभी मैच की सोनी लिव एप पर लाइव स्‍ट्रीमिंग होगी. हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे फीफा वर्ल्ड कप की अपडेट्सलाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी.