view all

FIFA World Cup 2018 opening match and ceremony: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

उद्घाटन समारोह‍ के बाद मेजबान रूस और सउदी अरब के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा

FP Staff

दुनिया के सबसे बड़े इवेंट में से एक फीफा विश्‍व कप का मंच पूरी तरह से सज चुका है. गुरुवार की शाम रूस के लुज्निकी स्‍टेडियम पर इसका आगाज होगा और इसी के साथ 32 टीमों के बीच एक खिताब के लिए शुरू हो जाएगा  मुकाबला. एक महीने पर चलने वाले यह महामुकाबला एक नया अध्‍याय लिखा जाएगा, जिसमें कुछ नई कहानियां भी होगी. रूस के सबसे पुराने स्‍टेडियम और सबसे बड़े स्‍टेडियम लुज्निकी पर ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा, जहां करीब 81 हजार दर्शक एक साथ विश्‍व कप का आगाज होते हुए देखेंगे. उद्घाटन समारोह‍ के बाद इसी स्‍टेडियम पर रात 8:30 बजे  मेजबान रूस और सउदी अरब के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा.

उद्घाटन समारोह‍ का समय


समारोह भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे शुरू होगा.

उद्घाटन समारोह‍ की जगह

रूस के लुज्निकी स्‍टेडियम समारोह आयोजित होगा.

समारोह में आकर्षक के केन्‍द्र

विल स्थिम और निक्‍की जैम टूर्नामेंट के आधिकारिक गाने 'लिव इट अप' पर परफॉर्म करेंगे. इसके अलावा रॉबी विलियम्‍स और रूस की एडा गारीफुलिना अपने गानों से लाखों लोगों का मनोरंजन करेंगे. ब्राजील के पूर्व स्‍ट्राइकर और 1994 से 2002 के बीच दो बार विश्‍व कप जीतने वाली टीम के सदस्‍य रहे रोनाल्‍डो भी समारोह में मौजूद रहेंगे.

लाइव टेलीकास्‍ट

उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा.

लाइव स्‍ट्रीमिंग

समारोह की सोनी लिव एप पर लाइव स्‍ट्रीमिंग होगी.