view all

FIFA World Cup 2018 : अभ्यास सत्र से बाहर रहे नेमार, ब्राजील के लिए खतरे की घंटी

हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि वह ग्रुप-ई में कोस्टा रिका के खिलाफ अगले मैच तक फिट हो जाएंगे

AFP

कोस्टा रिका के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले फीफा विश्व कप के दूसरे मैच की तैयारी में जुटे ब्राजील खेमे में चिंता की लहर दौड़ गई जब स्टार स्ट्राइकर नेमार ने अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया. ब्राजीली फुटबॉल परिसंघ के प्रवक्ता विनिसियस ने कहा, ‘नेमार के दाहिने टखने में दर्द था.’

स्विट्जरलैंड के खिलाफ रविवार को 1-1 से ड्रॉ रहे मैच में नेमार को कई फाउल का सामना करना पड़ा था. उन्होंने सोमवार को अभ्यास में भाग नहीं लिया. रौड्रिगेज ने कहा कि नेमार के टखने में दिक्कत है, उस पैर में नहीं जिसमें फरवरी में फ्रेक्चर हुआ था. तब नेमार को सर्जरी की जरूरत पड़ी थी और वह शेष सत्र में क्लब के बाकी मैचों से बाहर रहे थे.


रौड्रिगेज ने कहा कि उन्होंने दर्द का अनुभव किया तो वह फिजियो के पास चले गए. ब्राजील टीम अपने बेस कैंप सोची में मंगलवार और बुधवार को रहेगी और अपना नियमित अभ्यास करेगी. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि वह ग्रुप-ई में कोस्टा रिका के खिलाफ अगले मैच तक फिट हो जाएंगे.

स्विट्जरलैंड के खिलाफ शानदार शॉट लगाकर ब्राजील का खाता खोलने वाले फिलिप कोटीनियो ने ब्राजीली मीडिया को टीम के साथी खिलाड़ी नेमार को लेकर ज्यादा चिंता  ना करने को रहा है. कोटीनियो ने कहा, 'नेमार की चोट अब पहले से बेहतर है. उसमें सुधार हुआ है और वह जल्दी ठीक हो जाएगी. मुझे लगता है कि नेमार को अभी दर्द है लेकिन ये सामान्य है. मैच के दौरान वह सबका निशाना बने हुए थे. उन्हें कई फाउल का सामना करना पड़ा. कई बार चोटिल भी हुए.'