view all

FIFA World Cup 2018: मेक्सिको की जीत का फैंस ने ऐसा मनाया जश्न कि आ गया भूकंप!

अपनी टीम मेक्सिको की जीत से उत्साहित फैंस ने इस कद्र जश्न मनाया कि देश में भूकंप आ गया

FP Staff

फीफा वर्ल्ड कप 2018 में अब तक कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं जिसने इस वर्ल्ड कप को और ज्यादा रोमांचक बना दिया है. अब तक खेले गए मैचों में सबसे बड़ा उलटफेर रविवार को मौजूदा चैंपियन जर्मनी और मेक्सिको के बीच देखने को मिला. मेक्सिको ने सभी को हैरान करते हुए जर्मनी को 1-0 से मात दी. मेक्सिको के खिलाड़ी हिरविंग लोजानो ने जैसे ही जर्मनी के खिलाफ गोल दागा. अपनी टीम की इस जीत से मेकिस्को में जश्न का माहौल बन गया. अपनी टीम की इस जीत से उत्साहित फैंस ने इस तरह जश्न मनाया कि देश में भूकंप आ गया.

इस बात की पुष्ठि मेक्सिको के भूवैज्ञानिक और वायुमंडलीय अनुसंधान संस्थान ने की. मेक्सिको के फैंस मेक्सिको सिटी के जोकालो स्क्वायर पर जुटे थे. यहां मैच के लिए स्पेशल स्क्रीन लगाई गई थी. मेक्सिको की जीत के साथ ही लोग खुशी के मारे उछलने लगे. सभी फैंस एक साथ उछलकर जश्न मना रहे थे, जिसके बाद सेंसर में भूकंप जैसी हरकत पाई गई.

मेक्सिको के भूवैज्ञानिक और वायुमंडलीय अनुसंधान संस्थान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसके मुताबिक मेक्सिको में सुबह 11.32 पर भूकंप आया. संस्थान ने बताया कि ये प्राकृतिक नहीं बल्कि मेक्सिकन फैंस के जश्न के बाद आया था.