view all

FIFA World Cup 2018: दुनिया भर के फुटबॉल फैंस को टक्कर दे रही है इन भारतीय फैंस की दीवानगी

भारत में भी फीफा वर्ल्ड कप का खुमार छाया हुआ है, कहीं वर्ल्ड कप के रंग में रंगा है घर, तो कहीं पतंगों पर दिख रहा है फीफा का रंग

FP Staff

भारतीय टीम भले फीफा वर्ल्ड कप 2018 का हिस्सा नहीं हो लेकिन देश में वर्ल्ड कप के जुनून में कोई कमी नहीं है. जहां एक ओर भारतीय फैंस अपनी पसंदीदा टीम के लिए अपनी दीवानगी दिकाने से नहीं चूक रहे वहीं पैंस इस बात की भी उम्मीद कर रहे हैं कि साल 2022 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम भी टूर्नामेंट का हिस्सा होगी. फिलहाल भारत में फुटबॉल की दीवानगी दुनिया भर के फुटबॉल फैंस को कड़ी टक्कर दे रही है.

केरल के कोच्चि में एक फुटबॉल फैन ने अपने पूरे घर को ब्राजील के झंडे के रंग में रंग दिया है. घर की दिवारों पर खिलाड़ियों के फोटो हैं.


केरल के कोयंबटूर के एक मिनियेचर अर्टिसट मरियप्पन पी ने फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का मिनियेचर बनाया है जो 900 ग्राम सोने का है. उनका कहना है कि वह इसकी मदद से दुनिया भर के फुटबॉल फैंस का उत्साह बढ़ाना चाहते हैं और चाहते हैं कि 2022 में भारतीय टीम भी इसका हिस्सा हो.


सिलिगुरी में एक ब्रेकरी दुकान पर फीफा को ख्याल रखकर खास केक बनाए जा रहा है.

कोलकाता की इस खास मिठाई की दुकान पर आपको देशों के झंडो की के रंगों की मिठाई मिलेगी. दुकान के मालिक का कहना है कि 'हम बंगाली फुटबॉल को बहुत पसंद करते हैं इसी वजह से ये मिठाई भी लोगों को पसंद आ रही हैं.'

कई जगहों पर फीफा वर्ल्ड कप के लिए खास पतंगे बनाई जा रही है. जहां आपको देश के झंडों के अलावा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी दिखाई देंगी.