view all

FIFA World Cup 2018: हर ग्रुप में लगी है टॉप 16 में जाने की दौड़, जानें कौन निकला आगे कौन हुआ बाहर

ग्रुप एफ में इस वक्त मुकाबला सबसे ज्यादा रोमांचक है जहां चारों टीम क्वालिफाई करने की दौड़ में शामिल हैं

FP Staff

फीफा वर्ल्ड कप का पहला स्टेज यानि लीग मैच अब आकिरी चरण में पहुंच चुके हैं. अब तक खेले गए मुकाबलों 31 मुकाबलों में कई रोमांचक मुकाबले खेल गए जिसमें कुछ टीमों के प्रदर्शन ने हैरान किया तो वहीं कुछ टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. सोमवार से अब हर दिन चार मैच खेलें जाएंगे. अब तक केले गए मैचों में जहां मेजबान रूस और फ्रांस जैसी टीमें क्वालिफाई कर चुकी है वहीं पेरू, पनामा और ट्यूनीशिया जैसी टीमें लीग से बाहर हो चुकी हैं. जानिए ग्रुपों का हाल

ग्रुप ए


क्वालिफाई कर चुकी टीमें - रूस और उरुग्वे

बाहर हो चुकी टीमें - इजिप्ट और सऊदी अरब

ग्रुप बी

बाहर हो चुकी टीमें- मोरक्को

दौड़ में - स्पेन, पुर्तगाल और ईरान

ग्रुप सी

क्वालिफाई कर चुकी टीमें- फ्रांस

बाहर हो चुकी टीमें - पेरू

क्वालिफाई करने की दौड़ में - डेनमार्क और ऑस्ट्रेलिया

ग्रुप डी

क्वालिफाई कर चुकी टीमें - क्रोएशिया

क्वालिफाई करने की दौड़ में - आईसलैंड, नाईजीरिया और अर्जेंटीना

ग्रुप ई

क्वालिफाई करने की दौड़ में - ब्राजील, स्विट्जरलैंड सर्बिया

बाहर हो चुकी टीमें - कोस्टा रिका

ग्रुप एफ

क्वालिफाई करने की दौड़ में - मेक्सिको, जर्मनी, स्वीडन और साउथ कोरिया

ग्रुप जी

क्वालिफाई कर चुकी टीमें- इंग्लैंड और बेल्जियम

बाहर हो चुकी टीमें- ट्यूनीशिया और पनामा

ग्रुप एच

क्वालिफाई कर चुकी टीमें- पौलेंड

दौड़ में शामिल टीमें - जापान, सेनेगल और कोलंबिया