view all

FIFA World Cup 2018 : नौ बातों से जानिए, रविवार को आमने-सामने होने वाली सभी टीमों का हाल

पहले मुकाबले में हैरी केन की इंग्लैंड का सामना पनामा से होगा, दूसरे मैच में जापान और सेनेगल आमने-सामने होंगे वहीं आखिरी मुकाबला कोलंबिया और पौलेंड के बीच खेला जाएगा

FP Staff

फीफा वर्ल्ड कप के ग्यारहवें दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में हैरी केन की इंग्लैंड का सामना पनामा से होगा. दूसरे मैच में जापान और सेनेगल आमने-सामने होंगे वहीं आखिरी मुकाबला कोलंबिया और पौलेंड के बीच खेला जाएगा.

इंग्लैंड बनाम पनामा


कप्तान हैरी केन के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत किसी बड़े टूर्नामेंट में 12 साल में पहली बार विजयी शुरुआत करने वाली इंग्लैंड की टीम पनामा के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी.

दो बार के प्रीमियर लीग के गोल्डन बूट विजेता केन 1990 में गैरी लिनेकर के बाद विश्व कप में इंग्लैंड की ओर से किसी मैच में दो गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने जिससे टीम ने विश्व कप के अपने पहले मैच में ट्यूनीशिया को हराया.

हालांकि केन के टीम के अन्य साथी उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहे और पहले हाफ में कई आसान मौकों को गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे. इंग्लैंड को अगर ग्रुप जी में शीर्ष पर जगह बनानी है तो पनामा के खिलाफ काफी गोल करने होंगे. बेल्जियम की टीम ने विश्व कप में डेब्यू कर रहे पनामा के खिलाफ अपने पहले मैच में 3-0 की आसान जीत दर्ज की थी.

पौलेंड बनाम कोलंबिया

कोलंबिया के कप्तान फलकाओ के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती टीम को पोलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच से पहले जापान के खिलाफ मिली 1-2 की शिकस्त से उबारने की है. रविवार के मैच में हार जोस पेकरमैन की टीम को विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखा देगी.

कोलंबिया को पहले मैच में 2-1 से हराकर जापान की टीम विश्व कप में दक्षिण अमेरिकी टीम को हराने वाली पहली एशियाई टीम बनी. कोलंबिया की टीम हालांकि लगभग पूरा मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेली जब कार्लोस सांचेज को तीसरे मिनट में ही बाहर कर दिया गया.

हेम्स रोड्रिगेज के छह गोल की बदौलत कोलंबिया ने जब 2014 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी तो रेडामेल फलकाओ उस टीम का हिस्सा नहीं थे. मोनाको के इस 32 वर्षीय स्ट्राइकर के पास अब अपनी छाप छोड़ने का मौका है.

जापान बनाम सेनेगल

ग्रुप एच के पहले मैच में पोलैंड पर 2-1 की जीत के बाद एलियो सिसे की सेनेगल की टीम एकातेरिनबर्ग में जापान के खिलाफ जीत के साथ अंतिम 16 की ओर मजबूत कदम बढ़ाने की कोशिश करेगी.

सेनेगल की टीम रविवार को जापान के खिलाफ होने वाले विश्व कप फुटबॉल मैच में ब्रिटेन के उद्योगपति और रीयलिटी टीवी स्टार के ट्वीट से प्रेरणा लेगी जो टीम में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. लीवरपूल के स्ट्राइकर सादियो माने के नेतृत्व वाली सेनेगल की टीम नाइजीरिया के साथ मिलकर रूस में अफ्रीका की चुनौती की अगुआई कर रही है.

कोलंबिया को पहले मैच में 2-1 से हराकर जापान की टीम विश्व कप में दक्षिण अमेरिकी टीम को हराने वाली पहली एशियाई टीम बनी. कोलंबिया की टीम हालांकि लगभग पूरा मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेली जब कार्लोस सांचेज को तीसरे मिनट में ही बाहर कर दिया गया.