view all

FIFA World Cup 2018: अब मेसी की पेनल्टी किक मिस होने पर हो रही है राजनीति

आइसलैंड के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले में मेसी ने गंवाया था गोल करने का आसान मौका

FP Staff

रुस में खले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप के मुकाबले में आइसलैंड के खिलाफ अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की पेनल्टी किक का मिस होना की घटना पूरा दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. खेलों की दुनिया में में हर कोई मेसी की इस चूक की चर्चा कर रहा है लेकिन खुद मेसी ने भी कभी नही सोचा होगा कि उनकी गलती पर रूस की धरती से बहुत दूर बैठे एक देश के मंत्री राजनैतिक बयानबाजी करेंगे.

मेसी के पेनल्टी किक मिस करने पर सबसे चौंकाने वाला बयान इजरायल से आया है. इजरायल के रक्षा मंत्री लिबरमेन ने ट्वीट करके कहा रहै कि ‘जिस तरह से मेसी ने पेनल्टी किक को मिस किया है उससे पता चलता है कि उन्हें इजरायल के खिलाफ प्रैक्टिस मुकाबले खेलने की कितना सख्त दरकार थी लेकिन उस मुकाबले को रद्द करर दिया गया.’


दरअसल इजरायल के रक्षा मंत्री की यह बयान एक तरह से राजनैतिक और तंज भरा है क्योंकि इससे पहले अर्जेंटीना को अपना आखिरी प्रैक्टिस मुकाबला इजरायल में खलना था लेकिन इजरायल ने इसे हैफिया से यरूशलम में शिफ्ट करा दिया था. इसके बाद अरब दुनिया में इसकी खिलाफत की गई थी और फिलिस्तीन की ओर से अर्जेंटीना की टीम इस मैच को रद्द करने की गुजारिश भी की गई थी. तमाम आलोचनाओं और विवादों के बाद मेसी समेत पूरी टीम ने इस मैच को रद्द करने का फैसला किया था और टीम बिना आखिरी प्रैक्टिस मैच खेले वर्ल्डकप खेलने रूस पहुंच गई थी