view all

FIFA World Cup 2018: वीएआर सही से काम नहीं कर रहा: ईरानी कोच

पुर्तगाल और ईरान के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था

FP Staff

पुर्तगाल के साथ आखिरी ग्रुप मुकाबला ड्रॉ खेलकर इस टूर्नामेंट से बाहर हुई ईरान टीम के कोच ने वीडियो असिस्टेंट रेफरी  (वीएआर) की आलोचना की. पुर्तगाल के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में कई बार वीएआर का प्रयोग किया गया. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था.

दूसरे हाफ में पुर्तगाल को वीएआर के जरिए पेनल्टी पर गोल करने मौका मिला था, हालांकि रोनाल्डो के इस शॉट को ईरानी गोलकीपर ने असफल कर दिया था. ईरानी कोच ने कहा कि यह काफी हैरानी की बात थी कि उन्हें पेनलटी दे दी गई. किसी को भी नहीं पता था कि क्या हुआ है.


ईरानी कोच ने कहा कि इस वजह से खेल को कुछ देर के लिए रोका गया. उन्होंने कहा कि एक बतौर कोच आप घटना को समझते हैं और मैं एक बार फिर दोहरा रहा हूं कि वीएआर सही से काम नहीं कर रहा है और इसकी शिकायत सिफ ईरान ने ही की.