view all

FIFA World Cup 2018: जर्मनी की हार के बाद ट्विटर पर कसे जा रहे हैं ऐसे तंज

मौजूदा चैंपियन जर्मनी साउथ कोरिया से 0-2 से हार कर वर्ल्ड कप से हुआ बाहर

FP Staff

कोरिया के हाथों 0-2 से मात खाने के बाद मौजूदा चैंपियन जर्मनी की टीम फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. पिछले वर्ल्ड कप में अपराजित रहने वाली जर्मनी की टीम के इस बार नॉक आउट राउंड में पहुंचने से पहले ही बाहर हो जाने के बाद पूरी दुनिया में उसके फैंस तो निराश हैं हीं साथ ही इंटरनेट पर भी  उसकी हार को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है.

लाखों लोग जर्मनी की हार से सदमे में हैं और अपनी ट्वीट्स के जरिए अपने शोक का इजहार कर रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर जर्मनी की हार को लेकर बेहद मजाकिया लहजे में तंज भी कसे हैं.


एक दिलचस्प ट्वीट जर्मनी क्रिकेट की ओर से किया गया है जिसमें लिखा है कि अब फीफा को भी अब आईसीसी की तरह फुटबॉल वर्ल्ड कप को बस 10 टीमों की ही टूर्नामेंट बना देना चाहिए.

साउथ कोरिया के खिलाफ मुकाबले में जर्मनी ने गोल पोस्ट पर 28 शॉट्स दागे लेकिन कोरियन गोलकीपर की मुस्तैदी के चलते एक भी गोल में तब्दील नही हो सका. गोलकीपर ह्योन वू की तारीफ में भी जमकर ट्वीट्स हो रहे हैं.

वहीं जर्मनी की बड़े फुटबॉलर रहे माइकल बलाक ने भी इस हार के बाद टीम सेलेक्शन पर तंज कसा है.

इसके अलावा भी पूरी दुनिया भर से कई दिलचस्प ओर तंज भरे ट्वीट्स किए जा रहे हैं.