view all

FIFA World Cup 2018, Schedule: फुटबॉल के 'महाकुंभ' का काउंट डाउन शुरू, जानिए पूरा शेड्यूल

गुरुवार से शुरू होने वाले इस महाकुंभ का फाइनल 15 जुलाई को खेला जाएगा

FP Staff

फुटबॉल के महाकुंभ का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. फीफा वर्ल्ड कप का 21वां संस्करण गुरुवार से रूस में आयोजित हो रहा है. इसका फाइनल 15 जुलाई को खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला मॉस्को के  वजह्निकी स्‍टेडियम में खेले जाएंगे. इस स्टेडियम में लगभग 80 हजार लोगों के बैठने की जगह है. लगभग एक महीन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी जो रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियम में 64 मैच खेलेंगी

2006 के बाद पहली बार फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन यूरोप में किया जा रहा है. आखिरी बार वर्ल्ड कप यूरोप के जर्मनी में हुआ था, जब इटली ने खिताब अपने नाम किया था. 32 साल में पहली बार अमेरिका इसका हिस्सा नहीं होगा, क्योंकि अमेरिका की टीम इस बार क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी.


जानिए पूरा शेड्यूल (भारतीय समयानुसार) 

तारीखटीमग्रुपसमय
14 जूनरूस - सउदी अरबग्रुए ए20:30
15 जूनइजिप्ट-  उरुग्वेग्रुए ए17:30
15 जूनमोरक्को - ईरानग्रुप बी20:30
15 जूनपुरतगॉल - स्पेनग्रुप बी23:30
16 जूनफ्रांस - ऑस्ट्रेलियाग्रुप सी15:30
16 जूनअर्जेंटीना - आइसलैंडग्रुप डी18:30
16 जूनपेरू - डेनमार्कग्रुप सी21:30
16 जूनक्रोएशिया - नाइजीरियाग्रुप डी12:30
17 जूनकोस्टारिका- सर्बियाग्रुप ई17:30
17 जूनजर्मनी- मेक्सिकोग्रुप एफ20:30
17 जूनब्राजील - स्विट्जरलैंडग्रुप ई23:30
18 जूनस्वीडन – साउथ कोरियाग्रुप एफ17:30
18 जूनबेल्जियम – पनामाग्रुप जी20:30
18 जूनट्यूनिशिया – इंग्लैंडग्रुप जी23:30
19 जूनकोलंबिया – जापानग्रुप एच17:30
19 जूनपौलेंड - सेनेगलग्रुप एच20:30
19 जूनरूस - इजिप्टग्रुप ए23:30
20 जूनपुरतगॉल - मोरक्कोग्रुप बी17:30
20 जूनउरुग्वे – साउदी अरबग्रुप ए20:30
20 जूनईरान – स्पेनग्रुप बी23:30
21 जूनडेनमार्क – ऑस्ट्रेलियाग्रुप सी17:30
21 जूनफ्रांस – पेरूग्रुप सी20:30
21 जूनअर्जेंटीना – क्रोएशियाग्रुप डी23:30
22 जूनब्राजील – कोस्टारिकाग्रुप ई17:30
22 जूननाइजीरिया – आइसलैंडग्रुप डी20:30
22 जूनसर्बिया – स्विट्जरलैंडग्रुप ई23:30
23 जूनबेल्जियम – ट्यूनीशियाग्रुप जी17:30
23 जूनसाउथ कोरिया – मेक्सिकोग्रुप एफ20:30
23 जूनजर्मनी – स्वीडनग्रुप एफ23:30
24 जूनइंग्लैंड – पनामाग्रुप जी17:30
24 जूनजापान – सेनेगलग्रुप एच20:30
24 जूनपौलेंड – कोलंबियाग्रुप एच23:30
25 जूनउरुग्वे – रूसग्रुप ए19:30
25 जूनस्पेन – मोरक्कोग्रुप बी11:30
25 जूनईरान – पुरतगॉलग्रुप बी23:30
26 जूनडेनमार्क – फ्रांसमॉस्को19:30
26 जूनऑस्ट्रेलिया – पेरूग्रुप सी19:30
26 जूननाइजीरिया – अर्जेंटीनाग्रुप डी23:30
26 जूनआइसलैंड – क्रोएशियाग्रुप डी23:30
27 जूनसाउथ कोरिया – जर्मनीग्रुप एफ19:30
27 जूनमेक्सिको – स्वीडनग्रुप एफ19:30
27 जूनसर्बिया – ब्राजीलग्रुप ई23:30
27 जूनस्विट्जरलैंड – कोस्टारिकाग्रुप ई23:30
28 जूनजापान – पौलेंडग्रुप एच19:30
28 जूनसेनेगल – कोलंबियाग्रुप एच19:30
28 जूनइंग्लैंड – बेल्जियमग्रुप जी23:30
28 जूनपनामा – ट्यूनीशियाग्रुप जी23:30

राउंड ऑफ 16  मुकाबले

तारीखमैचसमय
30 जूनपहला मैच19:30
30 जूनदूसरा मैच23:30
01 जुलाईतीसरा मैच19:30
01 जुलाईचौथा मैच23:30
02 जुलाईपांचवां मैच19:30
02 जुलाईछठा मैच23:30
03 जुलाईसातवां मैच19:30
03 जुलाईआठवां मैच23:30

क्वार्टरफाइनल मुकाबले

06 जुलाईपहला क्वार्टर फाइनल19:30
06 जुलाईदूसरा क्वार्टर फाइनल23:30
07 जुलाईतीसरा क्वार्टर फाइनल19:30
07 जुलाईचौथा क्वार्टर फाइनल23:30

सेमीफाइनल मुकाबले

10 जुलाईपहला सेमीफाइनल23:30
11 जुलाईदूसरा सेमीफाइनल23:30

तीसरे स्थान के लिए मैच

14 जुलाईमैच19:30

फाइनल

15 जुलाईफाइनल20:30