view all

FIFA World Cup 2018 : उलटफेर का सिलसिला जारी, स्पेन बना बाहर होने वाला तीसरा विश्व चैंपियन

रूस में खेला जा रहा 2018 का ये संस्करण दिग्गज टीमों के लिए शुभ साबित नहीं हो रहा है

FP Staff

फीफा विश्व कप में उलटफेर का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. मेजबान रूस ने अपना स्वप्निल अभियान जारी रखते हुए 2010 के चैंपियन स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर 48 साल बाद क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. स्पेन इस विश्व कप से बाहर होने वाली तीसरी विश्व चैंपियन टीम है. 2018 का ये संस्करण दिग्गज टीमों के लिए शुभ साबित नहीं हो रहा है. इससे पहले शनिवार को अर्जेंटीना बाहर हो गया था. जबकि पिछला चैंपियन जर्मनी ग्रुप दौर से ही आगे नहीं बढ़ सका.

जर्मनी 1954, 1974, 1990 और 2014 का विश्व कप विजेता था, जबकि अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में दो बार ये प्रतिष्ठित खिताब उठाया है. स्पेन ने 2010 में इस ट्रॉफी को चूमा था. हालांकि अभी भी पूर्व विश्व चैंपियन टीमों में ब्राजील होड़ में बरकरार है. ब्राजील ने सबसे ज्यादा बार 1958, 1962, 1970, 1994 और 2002 में चैंपियन बनने का रुतबा हासिल किया था.


एक-एक बार के चैंपियन इंग्लैंड (1966) और फ्रांस (1998)  भी मुकाबले में बचे हुए हैं. 1930 और 1950 के विजेता उरुग्वे को सोमवार को ब्राजील से भिड़ना है. इसका मतलब होगा कि दोनों में से एक टीम ही रूस में खेलने के लिए रुकेगी. चार बार की चैंपियन टीम इटली रूस के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी.