view all

FIFA World Cup: अर्जेंटीना की हार के बाद भी जारी है मैराडोना की बयानबाजी

मैराडोना ने कोलंबिया पर मिली इंग्लैंड की जीत को 'लूट' करार देते हुए रैफरी पर साधा है निशाना

FP Staff

फीफा वर्ल्ड कप के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार कर अर्जेंटीना की टीम तो बाहर हो गई है लेकिन उसके दिग्गज खिलाड़ी रहे डिएगो मैराडोना की बयानबाजी बंद होने का नाम नहीं ले रही है. मैराडोना का ताजा बयान अर्जेंटीना नहीं बल्कि कोलंबिया की टीम के लिए आया है जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के हाथों मिली उसकी हार का जिम्मेदार रैफरी मार्क जेइगेर को ठहराया है.

फीफा को मैराडोना की यह बयानबाजी इतनी गैरजरूरी लगी है कि उसके प्रवक्ता ने इस वर्ल्ड कप के दौरान पहली बार मैराडोना का नाम लेकर उनकी निंदा की है. धरअसल मैराडोना ने वेनेजुएला के टीवी चैनल टेलेसुर से कहा है,‘ मैं कोलंबिया के लोगों से माफी मांगता हूं लेकिन उनके खिलाड़ी दोषी नहीं है बल्कि एक व्यक्ति (फीफा रैफरियों के प्रमुख पी कोलिना) है जो इस तरह के मैच के लिये ऐसा रैफरी नियुक्त करता है जो इसके लायक नहीं था.’


वर्ल्ड कप कप 1986 के विजेता इस महान खिलाड़ी ने इंग्लैंड की कोलंबिया के खिलाफ मिली जीत को  जीत को लूट करार दिया है.।

मैराडोना के इस बयान पर फीफा के एक प्रवक्ता ने कहा है ,‘ डिएगो अर्मांडो माराडोना के बयान की फीफा कड़ी आलोचना करते हैं.  बेहद जज्बाती और कठिन माहौल में खेले गए मैच में मैच अधिकारियों की निंदा करना आपत्तिजनक है.’

मैराडोना इससे पहले भी अर्जेंटीना के मैचों के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठ कर अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में रहे हैं. उस वक्त को फीफा ने उनका नाम लिए बिना सभ्य व्यवहार करने की सलाह दी थी लेकिन इस बार मैराडोना का बयान इतना आपत्तजनक है कि फीफा को खुलकर इसकी निंदा करना पड़ी है.

( इनपुट एएफपी)