view all

FIFA World Cup 2018 : रणनीति को लेकर नहीं, अपनी ड्रेस को लेकर बिजी हैं इंग्‍लैंड और क्रोएशिया की टीमें

इंग्‍लैंड की होम किट सफेद जर्सी और नेवी ब्‍लू शॉर्ट्स है, लेकिन क्रोएशिया की दूसरी किट पूरी ब्‍लैक है

FP Staff

फीफा विश्‍व कप अपने उस पड़ाव के काफी करीब पहुंच गया है, जिसका पिछले एक माह से हर कोई इंतजार कर रहा था. 32 टीमों में से वो चार टीमें सामने आ चुकी है, जिनमें से कोई एक विश्‍व वि‍जेता बनने वाली है. चारों टीमों की हर तरह तैयारी लगभग पूरी हो गई. टीमें अब विपक्षी टीम के खिलाफ रणनीति बनाने में बिजी हैं, लेकिन टूर्नामेंट के दूसरी सेमीफाइनलिस्‍ट इंग्‍लैंड और क्रोएशिया की टीम अभी अपनी ड्रेस को लेकर बिजी हैं. सेमीफाइनल में कौन से रंग की ड्रेस पहनकर मैदान पर उतरना है, इसको लेकर दोनों ही टीमों सहित अधिकारी भी व्‍यस्‍त हैं और अब इंग्‍लैंड को क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में पूरी सफेद ड्रेस पहनने की इजाजत मिल गई है. इसका मतलब क्रोएशिया अपनी दूसरे किट पूरे काले रंग की ड्रेस में बुधवार को मैदान पर उतरेगी. जो उन्‍होंने रूस और डेनमार्क के ऊपर पेनल्‍टी शूटआउट में पहनी थी.


वहीं इंग्‍लैंड इस टूर्नामेंट में पहली बार अपनी होम किट में बदलाव करके सफेद जर्सी के साथ सफेद शॉर्ट्स पहनकर उतरेगी, इससे पहले इन्‍होंने ये ड्रेस पिछले विश्‍व कप में पहनी थी.

दरअसल फीफा के नियम के अनुसार दोनों टीमों की ड्रेस लाइट बनाम डार्क होनी चाहिए. इंग्‍लैंड का होम किट सफेद जर्सी के साथ नेवी ब्‍लू शॉर्ट्स का है, लेकिन इसे पह‍नने से क्रोएशिया की ब्‍लैक ड्रेस के साथ मामूली संघर्ष हो सकता है, इसीलिए इंग्‍लैंड ब्‍लू शॉर्ट्स की जगह सफेद शॉर्ट्स ही पहनेगी. क्रोएशिया का पहली किट लाल और सफेद चेक और दूसरी किट ब्‍लैक है, जबकि इंग्‍लैंड की पहली किट सफेद जर्सी और ब्‍ल्‍यू शॉर्ट और दूसरी किट रेड है.

इंग्‍लैंड के गोलकीपर जॉर्डन पिकफोर्ड पीले रंग की ड्रेस पहनेंगे, जिन्‍होंने पिछले दोनों मुकाबलों में ग्रीन ड्रेस पहननी थी. इंग्‍लैंड ने ग्रुप स्‍टेज में पनामा और बेल्जियम के खिलाफ सफेद जर्सी और नेवी ब्‍लू शॉर्ट्स की अपनी होम किट पहनी थी.