view all

FIFA World Cup 2018 : खिलाड़ी व कोच के रूप में विश्व कप जीतने वाले तीसरे शख्स बने डेस्चैम्प्स

उनसे पहले ब्राजील के मारियो जगालो और जर्मनी के फ्रैंज बैकनबॉर खिलाड़ी और कोच के तौर पर अपनी टीम को खिताब दिला चुके हैं

FP Staff

युवा खिलाड़ियों से भरी फ्रांस ने रविवार को मास्को में 2018 विश्व कप फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की और इसके साथ ही उसके कोच डिडिएर डेस्चैम्प्स का नाम भी रिकॉर्ड की फेहरिस्त में शामिल हो गया.

फ्रांस ने 1998 में पहली बार विश्व कप खिताब अपनी झोली में डाला था और तब टीम के कप्तान थे और आज वह यहां फाइनल जीतने वाली टीम के कोच हैं. 1998 में फ्रांस ने जिनेदिन जिदान के दो गोल की मदद से 1998 में ब्राजील को 3-0 से हराया था.


इससे वह खिलाड़ी और मैनेजर के तौर पर अपनी टीम को विश्व कप ट्रॉफी दिलाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.  डेस्चैम्प्स से पहले ब्राजील के मारियो जगालो और जर्मनी के फ्रैंज बैकनबॉर खिलाड़ी और कोच के तौर पर अपनी टीम को खिताब दिला चुके हैं.