view all

FIFA World Cup 2018, Denmark v Australia : ऑस्ट्रेलिया के जेडिनाक ने डेनमार्क को बराबरी पर रोका

डेनमार्क की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-सी मैच में समारा एरीना में 1-1 से बराबरी पर रोक दिया

FP Staff

मिले जेडिनाक के वीडियो रेफरल की सहायता से मिली पेनल्टी पर किए गए गोल की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के अहम मुकाबले में गुरुवार को डेनमार्क से 1-1 से ड्रॉ खेलकर अपनी उम्मीदें फिलहाल कायम रखी हैं. समारा एरीना में ग्रुप-सी मैच में डेनमार्क के फारवर्ड युसूफ युरारी पोल्सन द्वारा बाधा पहुंचाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी मिली. युसूफ युरारी पोल्सन को दूसरा पीला कार्ड भी मिला और वह फ्रांस के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच नहीं खेल पाएंगे. इस विश्व कप में पेनल्टी पर जेडिनाक का यह दूसरा गोल था. इससे पहले क्रिस्टियन एरिकसन ने सातवें मिनट में ही गोल करके डेनमार्क को बढ़त दिला दी थी. डेनमार्क की टीम लगातार 17 मैचों में अपराजेय रही है.

दुनिया की 36वें नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया ग्रुप सी में सबसे निचली रैंकिंग वाली टीम है जबकि बाकी सारी टीमें शीर्ष 12 में हैं. पहले मैच में फ्रांस से हारने के बाद अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम हार जाती तो अगले दौर में प्रवेश की उसकी उम्मीदें खत्म हो जातीं. डेनमार्क ने पहले मैच में पेरू को हराया था. ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को 1998 विश्व कप चैंपियन फ्रांस ने 2-1 से हराया था.


मैच की दस महत्वपूर्ण बातें

मैच की शुरुआत खुले तौर पर हुई. दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर हमले किए, लेकिन पहली सफलता डेनमार्क को सातवें मिनट में मिली. क्रिस्टियन एरिक्सन ने जोर्गेनसन से मिले पास पर बाएं पैर से जो शॉट लगाया वो सीधा नेट में जाकर उलझ गया. क्रिस्टियन एरिक्सन ने डेनमार्क के लिए अपने पिछले 20 मैचों में 17 गोल दागे हैं. ये आंकड़े तब और प्रभावशाली नजर आते हैं ,जब उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए उससे पहले 60 मैचों में केवल छह गोल किए हों.

ऑस्ट्रेलिया निश्चित तौर पर ऐसी शुरुआत नहीं चाहता होगा. अब उसकी कोशिश अपने के एकजुट कर मौके बनाने की थी ताकि वो जल्द ही बराबरी कर सके. इसमें कोई शक नहीं कि डेनमार्क ने ज्यादा बेहतर मौके पैदा किए और वो पहला गोल करने में सफल रहा. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भी जी तोड़ कोशिश की.

डेनमार्क के युसूफ युरारी पोल्सन ने बॉक्स में फाउल किया. नतीजा ये हुआ कि ऑस्ट्रेलिया को 39वें मिनट में पेनल्टी मिली. जिसे मिले जेडिनाक ने गोल में बदल तक अपनी टीम को 1-1 से बराबरी दिला दी.

मिले जेडिनाक ने पहले मैच में भी ऐसे गोल किया था. एक बार फिर वह उसे दोहराने में कामयाब रहे. डेनमार्क के गोलकीपर कैस्पर श्माइकल ने गलत दिशा में छलांग लगा दी और ऑस्ट्रेलिया 1-1 से बराबरी करने में सफल रहा. ये पेनल्टी युसूफ युरारी पोल्सन के हैंडबॉल के बाद दी गई थी

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिले जेडिनाक ने दो मैच में दो गोल किए हैं. यही नहीं मिले जेडिनाक का ये विश्व कप में पेनल्टी पर तीसरा गोल था. जेडिनाक का शुमार अब उन खिलाड़ियों में होगा जिन्होंने पेनल्टी पर तीन गोल दागे हैं. उनके अलावा रॉब (4), बैतिस्तुता (4), यूसीबियो (4), नीलकेंस (3), स्टोइचकोव (3) और हिरेरो (3) ये मुकाम हासिल कर सके हैं

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही डेनमार्क के कप्तान साइमन जाएर ने एक पास पर कोणीय शॉट लगाया जो ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरनाक हो सकता था. लेकिन आक्रमण पर मौजूद पियोने सिस्तो और जोर्गेनसन इस मूव को सफल नहीं बना सके

70वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के आरो मूय ने बदलू खिलाड़ी के तौर पर आए डेनियल अरजानी के पास पर बॉक्स के बाहर से करारा शॉट लगाया जो गोल पोस्ट के बेहद करीब से गुजर गया

मैच में जब 20 मिनट का खेल बचा था ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू नाबाउट चोटिल हो गए हैं. इस वजह से खेल थोड़ी देर रुका रहा. ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू नाबाउट को चोटिल होने के कारण बाहर जाना पड़ा. उनकी जगह टोमी जूरिच आए हैं

मैच के अंतिम पलों में ऑस्ट्रेलिया ने एक साफ मौका गंवाया जब उसके फारवर्डस गोल तक चढ़ गए थे. शॉट भी सही दिशा में लगाया गया था, लेकिन डेन गोलकीपर ने डाइव लगाकर ये प्रयास नाकाम कर दिया. ऑस्ट्रेलिया इस मैच में जीत का हकदार था लेकिन समय  अब समय नहीं रह गया था. पहला हाफ अगर डेनमार्क के नाम रहा था तो दूसरा पूरी तरह  ऑस्ट्रेलिया का था.

डेनमार्क की टीम पांचवीं बार विश्व कप खेल रही है जो 1998 में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी. आस्ट्रेलिया का भी यह पांचवां विश्व कप है जो 2006 में क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी. दो मैचों के बाद डेनमार्क के चार अंक हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास एक ही अंक है.