view all

FIFA World Cup 2018, Day 6: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

मंगलवार को फीफा वर्ल्ड 2018 के छठे दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे

FP Staff

पहले मैच में बड़ी जीत से उत्साह से लबरेज रूस मंगलवार को इजिप्ट के खिलाफ भी अपना विजय अभियान जारी रखकर फीफा विश्व कप 2018 के नॉकआउट चरण में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगा. रूस ने टूर्नामेंट में उदघाटन मैच में सऊदी अरब को 5-0 से हराकर अपने आलोचकों को करारा जवाब देने के साथ ही ग्रुप ए से अंतिम 16 में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को पंख लगा दिए. अगर वह इंजिप्ट को हरा देता है तो फिर उसकी नॉकआउट में जगह भी पक्की हो जाएगी.

विश्व कप से 71 दिन पहले कोच को बर्खास्त करने के बावजूद जापान इस फुटबॉल महासमर में कोलंबिया के खिलाफ अपने आलोचकों को करारा जवाब देने की कोशिश करेगा. कोलंबिया अपने स्टार मिडफील्डर जेम्स रोड्रिग्ज की फिटनेस को लेकर परेशान है.


पोलैंड मंगलवार को फीफा विश्व कप 2018 के अपने पहले मैच में जब स्नेगल का सामना करेगा तो रॉबर्ट लेवानडोवस्की और साडियो माने के बीच का मुकाबला दिलचस्प होगा जिन्होंने यूरोपीय फुटबॉल में इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है. विश्व में आठवें नंबर का पोलैंड विश्व कप में आठवीं बार हिस्सा ले रहा है.

तीनों मैच का समय (भारतीय समयानुसार)

कोलंबिया-जापान : शाम 05:30

पौलेंड-स्नेगल : रात 08:30

इजिप्ट- रूस : रात 11:30

लाइव टेलीकास्‍ट

मैचों का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा.

हिंदी के लिए- सोनी टेन 3/HD

अंग्रेजी के लिए- सोनी टेन 2/ HD

लाइव स्‍ट्रीमिंग

लाइव स्‍ट्रीमिंग

टूर्नामेंट के सभी मैच की सोनी लिव एप पर लाइव स्‍ट्रीमिंग होगी. हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे फीफा वर्ल्ड कप की अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी