view all

FIFA World Cup 2018, Day 2: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

टूर्नामेंट के दूसरे दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का आखिरी मुकाबला पुर्तगाल और स्‍पेन के बीच होगा.

FP Staff

फीफा विश्‍व कप के दूसरे दिन शुक्रवार को तीन मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबले में दो बार की पूर्व विजेता उरुग्वे का सामना इजिप्ट से होगा. दोनों टीमें ग्रुप-ए के दूसरे मैच में एकातेरिनबर्ग के एकातेरिना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह की फिटनेस मिस्र के लिए उरुग्वे के खिलाफ मैच से पहले चिंता का विषय बनी हुई है.

दूसरे मैच में दो मैत्री रद्द करने और नामी कंपनी द्वारा विश्‍व किट भेजने से मना करने जैसी समस्‍याओं से जूझ रही ईरान सेंट पीटर्सबर्ग में मोरक्‍को के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी.


वहीं दिन का आखिरी का आखिरी मुकाबला क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो से सजी टीम पुर्तगाल का सामना पड़ोसी स्‍पेन से होगा.स्पेन की टीम इस मैच में कोच जुलेन लोपेटेगुइ को अचानक बर्खास्त किए जाने के फैसले को भुलाकर मैदान पर उतरेगी. लोपेटेगुइ रियाल मैड्रिड से जुड़ने जा रहे हैं जो रोनाल्डो का क्लब है. यही नहीं स्पेन के छह खिलाड़ी भी इस क्लब से जुड़े हुए हैं और इसलिए जब 33 वर्षीय रोनाल्डो अपने क्लब के साथियों के खिलाफ नजर आएंगे तो यह दिलचस्प नजारा होगा.

तीनों मैच का समय (भारतीय समयानुसार)

उरुग्वे-इजिप्ट : शाम 05:30

मोरक्को-ईरान : रात 08:30

पुर्तगाल- स्‍पेन: रात 11:30

मैच की जगह 

पहला मैच  एकातेरिनबर्ग के एकातेरिना स्टेडियम, दूसरा मैच  सेंट पीटर्सबर्ग स्‍टेडियम और तीसरा मैच सोची के  फिश्‍ट ओलिंपिक स्‍टेडियम में होगा.

लाइव टेलीकास्‍ट

उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा.

लाइव स्‍ट्रीमिंग

समारोह की सोनी लिव एप पर लाइव स्‍ट्रीमिंग होगी.