view all

FIFA World Cup 2018, Day 12: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

फीफा वर्ल्ड कप के 12वें दिन चार मुकाबले खेले जाएंगे

FP Staff

अपने शुरुआती मैच जीतकर पहले ही नॉकआउट में जगह पक्की कर चुकी रूस और उरुग्वे  की टीमें फीफा विश्व कप 2018 के लीग चरण के अपने आखिरी मैच में जब आमने सामने होंगी तो उनका लक्ष्य जीत दर्ज करके ग्रुप ए से शीर्ष स्थान पर हासिल करना होगा.

अपने बेहतरीन प्रदर्शन से पिछले दोनों मैचों में गोल करके पुर्तगाल की उम्मीदों को पंख लगाने वाले करिश्माई स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ईरान के खिलाफ जीत के साथ अपनी टीम की अंतिम सोलह में जगह पक्की करना चाहेंगे.


नॉकआउट की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके इजिप्ट और सऊदी अरब जीत के साथ अपने अभियान का अंत करने और ग्रुप ए में सबसे निचले पायदान पर आने से बचने के लिए विश्व कप में एक दूसरे का सामना करेंगे.

स्पेन को विश्व कप के नॉकआउट में पहुंचने के लिए केवल ड्रा की दरकार है लेकिन वह मोरक्को को किसी भी तरह से कम करके आंकने की गलती नहीं करेगा जिसके खिलाफ उसे ग्रुप बी का अपना अंतिम मैच खेलना है.

तीनों मैच का समय (भारतीय समयानुसार)

रूस बनाम उरुग्वे - शाम 07:30 बजे

इजिप्ट बनाम सऊदी अरब - शाम 07:30 बजे

ईरान बनाम पु्र्तगाल - रात 11:30 बजे

स्पेन बनाम मोरक्को - रात 11:30 बजे

लाइव टेलीकास्‍ट

मैचों का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा.

हिंदी के लिए- सोनी टेन 3/HD

अंग्रेजी के लिए- सोनी टेन 2/ HD

लाइव स्‍ट्रीमिंग

टूर्नामेंट के सभी मैच की सोनी लिव एप पर लाइव स्‍ट्रीमिंग होगी. हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे फीफा वर्ल्ड कप की अपडेट्सलाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी.