view all

FIFA World Cup 2018: नेमार की वापसी से नाइजीरिया की जीत तक, उम्मीदों भरा रहा नौवां दिन

जानिए नौवें दिन का पूरा हाल

AFP

वर्ल्ड कप के नौवें दिन खेले तीन मैचों खेले गए. नौंवें दिन जहां एक ओर नेमार के प्रदर्शन ने उनके फैंस को खुश कर दिया वहीं नाइजीरिया की जीत ने अर्जेंटीना की टॉप 16 में जाने की उम्मीदों को कायम रखा है. जानिए नौवें दिन का पूरा हाल

पिछले दरवाजे से अंतिम 16 में जाने की उम्मीद


अपने दम पर क्वालिफाई करने में नाकाम रही अर्जेंटीना की टीम अब पिछले दरवाजे से अंतिम 16 में पहुंचने की कोशिश करेगी. लियोनेल मेसी के पूरी तरह नाकाम रहने के बावजूद शुक्रवार को नाइजीरिया की जीत ने टीम की उम्मीदें कायम रखी है. अर्जेटीना मंगलवार को नाइजीरिया का सामना करेगी वहीं आइसलैंड का सामना क्रोएशिया से होगा. अर्जेंटीना को अपनी जीत के साथ-साथ क्रोएशिया की जीत की कामना भी करनी होगी तभी उनके लिए अंतिम 16 के दरवाजे खुलेंगे.

खेल में घुसती राजनीति

शुक्रवार को सर्बिया पर स्विट्जरलैंड की जीत ने लोगों को हैरान किया. उससे ज्यादा हैरान लोग स्विट्जरलैंड के ग्रनित जाका और जहेनाद शकीरी के जश्न से हुए. मैच जीतने के बाद दोनों ने हाथों से अलेबियन झंडे पर मौजूद डबल ईगल के निशान को बनाया और गोल का जश्न मनाया.

दरअसल दोनों खिलाड़ी अलबेनियन और सर्बिया के बीच 90 के दशक में हुए लड़ाई के चलते अपने देश अलबेनिया से विस्थापित होने को मजबूर हो गए थे और उन्हें स्विट्जरलैंड में शरण लेनी पड़ी थी. देश छोड़ने से पहले जाका के पिता को साढ़े तीन साल जेल में काटने पड़े थे. अपने इसी अतीत के चलते दोनों ने सर्बिया के खिलाफ इस जीत को दोनों ने इस विवादित तौर से मनाया.

लौट आया चैंपियन

अपनी टीम को अंतिम क्षणों में गोल करके टीम को जीत दिलाने वाले नेमार की आंखों से उनके लंबे समय का दर्द छलक उटा. अपनी चोट से जूझ रहे नेमार ने आखिरकार वर्ल्ड कप में खुद को साबित किया.

मैच से कुछ दिन पहले ही वह अपने चोटिल पैर पर फिर से चोट खा गए थे जिसने टीम की चिंता बढ़ा दी थी. दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर नेमार की टीम ब्राजील ने शुक्रवार को कोस्टा रिका पर 2-0 की जीत हासिल की. नेमार अब स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो, हैरी केन, और लुकाकु की रेस में शामिल हो गए हैं