view all

FIFA World Cup 2018, Costa rica vs Serbia: कोस्‍टा रिका के ऑफिशियल्‍स के कारण मैदान पर भिड़े खिलाड़ी, सर्बिया ने मारी 'बाजी'

सर्बिया ने 20 साल के बाद वर्ल्‍ड कप में किया विजयी अभियान

FP Staff

आठ साल बाद विश्‍व कप में उतरने वाली सर्बिया की टीम ने कोस्‍टा रिका को हराकर करीब 20 साल बाद अपने हार के क्रम को तोड़ा है. 1998 के बाद विश्‍व कप में पहली बार अपने अभियान का आगाज करने वाली सर्बिया ने कप्‍तान एलेक्‍जेंडर कोलारोव द्वारा फ्री किक पर किए गए गोल के दम कोस्‍टा रिका को 1-0 से हराकर बाजी मारी ली. इससे पहले सर्बिया ने 1998 में ईरान को 1-0 से हराकर विश्‍व कप में अपना ओपनिंग मैच जीता था. दूसरे हाफ के शुरुआती मिनट में ही सर्बिया के बढ़त  लेने के बाद बौखलाई कोस्‍टा रिका के ऑफिशियल की वजह से आखिरी मिनट में दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ भी गए.

कोस्‍टा रिका के डेविड गुजमान को येलो कार्ड मिलने के बाद कोलारोव को फ्री किक मिली, जिसे उन्‍होंने अपने बाएं पैर से मजबूत हिट करने सीधा लक्ष्‍य तक पहुंचाया. इसे के साथ सर्बिया को तीन अंक मिल गए हैं. पिछली बार विश्‍व कप के लिए क्‍वालिफाइ नहीं कर पाई सार्बिसाई टीम को इस जीत का फायदा मिलेगा, क्‍योंकि इस ग्रुप में अब उनके सामने पांच बार की विजेता ब्राजील होगी.


इंजुरी समय में भिड़े ऑफिशियल और खिलाड़ी

दूसरे हाफ तक सर्बिया ने अपनी बढ़त को बनाए रखा था और दूसरा हाफ होने पर पांच मिनट का इंजुरी समय जोड़ा गया. कोस्‍टा रिका के पास मैच को ड्रॉ करवाने का यह आखिरी मौका था और इस पांच मिनट में उसने पूरी जी जान लगा दी और इसी चक्‍कर में दोनों टीमों के खिलाड़ी और ऑफिशियल आपस में भिड़ गए

दरअसल मैच के दौरान गेंद बाहर चली गई और कोस्‍टा रिका के सहासक मैनेजर लुइस मारिन  ने गेंद को उठा लिया. सर्बिया के खिलाड़ी मैटिच ने उनसे गेंद मांगी, लेकिन वह अपनी टीम के खिलाड़ी को पास करने के मौके में थे और इसी कारण दोनों टीम के खिलाड़ी और ऑफिशियल आपस में भिड़ गए.

कोस्‍टा रिका ने शुरू कर दिए थे अटैक

किक ऑफ होते ही कोस्‍टा रिका ने आक्रामक रवैया अपना लिया और लगातार अटैक करना शुरू कर दिया. हालांकि मुकाबला शुरू होने के 32 सेकंड के अंदर सर्बिया को कॉर्नर मिला था, लेकिन उनके भुना में टीम असफल रही. इसके बाद दोनों टीमों ने कई मौके बनाए, लेकिन कोई भी सफल नहीं हुआ. सार्बिया की तुलना में पहले हाफ में कोस्‍टा ने लक्ष्‍य पर ज्‍यादा शॉट लगाए थे, लेकिन बढ़त हासिल करने में नाकाम रही. पहला हाफ गोलरहित रहा.

56वें मिनट में सर्बिया ने दागा गोल

56वें मिनट में सर्बिया ने गोल दागकर बढ़त हासिल की थी, लेकिन इससे पहले भी उसके पास मौका बना था, जहां वह चूक गई थी. मिट्रोविच ने अपने चेस्‍ट पर गेंद को बखूबी लेकर सावेच को पास किया, यहां गोल का मौका था, गेंद गोलकीपर के काफी करीब थी, लेकिन विपक्षी टीम के गोंझालेज ने गेंद की दिशा बदल दी. हालांकि कुछ समय बाद ही सर्बिया सफल रही. कोलारोव को फ्री किक मिली और कोलरोव ने मजबूत शॉट लगाकर गेंद को डिफेंडर्स के उपर से सीधे नेट में भेजा.

आखिरी मिनट तक बढ़त बनाए रखा

सर्बिया के इस गोल ने कोस्‍टा रिका पर दबाव बढ़ा दिया था. हालांकि गोल होने के बाद कुछ मिनट तक तो कोस्‍टा ने अपनी आक्रमकता में इजाफा किया, लेकिन इसके बाद गेंद को ज्‍यादा से ज्‍यादा समय के लिए अपने खेमे में रखने के इरादे से स्‍लो पासिंग शुरू कर दी. काफी देर तक कोस्‍टा रिका ने खेल धीमा रहा. दूसरे हाफ में कोस्टा रिका को दो बार फ्री किक भी मिली थी, लेकिन वह पूरी तरह से असफल रही.