view all

FIFA World Cup 2018: जर्मनी के बाहर होने पर भी जोकिम के पद पर नहीं आएगी कोई आंच

जर्मनी को विश्व कप के अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए दक्षिण कोरिया को दो गोल के अंतर से हराना पड़ेगा

FP Staff

मौजूदा चैंपियन जर्मनी पर अभी सकंट के बादल छाए हुए हैं और इस विश्व कप के नॉकआउट दौर में पहुंचना भी उसके लिए मुश्किल हो रहा है. इन सबके बावजूद जर्मन फुटबॉल संघ (डीएफबी) के अध्यक्ष रिनहार्ड ग्रिंडल ने कहा कि जर्मनी के विश्व कप के शुरुआती दौर से बाहर होने के बावजूद जोकिम लो टीम के कोच बने रहेंगे.


जर्मनी को विश्व कप के अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए दक्षिण कोरिया को दो गोल के अंतर से हराना पड़ेगा.

जर्मनी के लिए विश्व कप में आगाज अच्छा नहीं रहा और वह अपना पहला मैच मैक्सिको की टीम से 0-1 से हार गई. हालांकि टीम ने अगले मुकाबले में स्वीडन को 2-1 से हराकर विश्व कप में अपनी संभावनाएं कायम रखीं.

ग्रिंडल ने एक जर्मन अखबार से कहा कि विश्व कप से पहले डीएफबी कार्यकारी समिति ने कोच का अनुबंध बढ़ाने की पेशकश करने का फैसला किया था.

उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि टूर्नामेंट का नतीजा जो भी हो , विश्व कप के बाद बदलाव होगा और बदलाव का नेतृत्व करने के लिए जोकिम लो से बेहतर कोई नहीं है.