view all

FIFA World Cup 2018: आॅस्ट्रेलियाई गोलकीपर ने पहली बार परिवार पर किया खर्च, 27 सदस्य रूस पहुंचे

रेयान ने कहा कि आधे लोग अब भी घर पर ही हैं. जिससे मेरा खर्च थोड़ा बच गया

FP Staff

विश्व कप के लिए अभी भले ही खिलाड़ी अपने घर से हजारों, मीलों दूर हो, लेकिन आॅस्ट्रेलियाई गोलकीपर रूस में होकर भी अपने घर में ही है. गोलकीपर मैथ्यू रेयान का उत्साह बढ़ाने के लिए उनके परिवार के 27 सदस्य रूस आए हैं. हर बार मैथ्यू सिर्फ अपनी मां और बहन पर ही मैच के लिए खर्च करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने पूरे परिवार पर मैच की खातिर खर्च किया.

रेयान ने कहा कि यह पहली बार है जब मैंने अपनी मां और बहन के अलावा अपने परिवार के दूसरे लोगों के यहां आकर मैच देखने की खातिर पैसे खर्च किए हैं.


उन्होंने कहा कि निश्चत रूप से विश्व कप अक्सर नहीं होता. इसलिए मुझे इस तरह का कुछ उनके (परिवार) साथ साझा करने के मौके को लेकर बार बार सोचना नहीं पड़ा.

26 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा कि मैंने अपने परिवार के लोगों से पूछा कि क्या उनकी इसमें दिलचस्पी है , क्या वे आ सकेंगे और उनमें से आधे लोगों ने हामी भर दी , लेकिन आधे लोग अब भी घर पर ही हैं. मुझे लगता है कि मेरा खर्च थोड़ा बच गया.