view all

FIFA World Cup 2018: ग्रुप एफ में जारी है सबसे रोमांचक जंग, जानिए कैसे कौन-सी टीम कर सकती है क्वालिफाई

स्वीडन, जर्मनी, मेक्सिको और साउथ कोरिया में कौन-सी दो टीमें टॉप 16 के लिए क्वालिफाई करेंगी ये बुधवार को होने वाले मैचों के बाद ही तय हो पाएगा

FP Staff

फीफा वर्ल्ड कप 2018 में अब आकिरी लीग मैचों का दौर चल रहा है. इस वक्त जहां लगभग हर ग्रुप में कोई टीम क्वालिफाई कर चुकी है तो कोई बाहर हो चुकी है. इस सब के बीच अब क्वालिफाई करने की जंग अब और रोमांचक हो चुकी है. सभी ग्रुपों के बीच सबसे ज्यादा रोमांचक जंग ग्रुप एफ में है जहां अब तक ना तो कोई टीम अब तक टॉप 16 में अपनी जगह पक्की कर पाई है ना ही कोई इस रेस से बाहर हुई है. स्वीडन, जर्मनी, मेक्सिको और साउथ कोरिया में कौन-सी दो टीमें टॉप 16 के लिए क्वालिफाई करेंगी ये बुधवार को होने वाले मैचों के बाद ही तय हो पाएगा.

जानिए कैसे चारों टीमें कर सकती हैं क्वालिफाई


सीनेरियो ए- अगर स्वीडन और जर्मनी दोनो जीत हासिल करते हैं

मेक्सिको- अपने शुरुआती दोनों मैच जीतने के बावजूद मेक्सिको टॉप 16 में क्वालिफाई करने में नाकाम रही है. हालांकि स्वीडन को हराकर वह आसानी से क्वालिफाई कर जाएगी.

स्वीडन- क्वालिफाई करने के लिए स्वीडन को मेक्सिको को दो गोल के मर्जिन से हराना होगा.

जर्मनी- टॉप 16 में जाने के लिए जर्मनी के लिए जरूरी है कि वो साउथ कोरिया को दो गोल के फर्क से मात दे और मेक्सिको भी इसी मर्जिन या इससे ज्यादा बड़े मर्जिन से हार जाए.

जर्मनी और स्वीडन दोनों ही नॉक आउट दौर में प्रवेश की राह में खड़ी हैं. अगर दोनों ही टीमें अपने-अपने मैच में एक ही स्कोर के साथ जीत हासिल करती हैंतो ऐसे में जर्मनी के पास आगे बढ़ने का बेहतरीन मौका होगा. क्योंकि अंत में जर्मनी और स्वीडन के बीच हुए मैच की विजेता टीम को नॉक आउट में जगह मिलेगी. स्वीडन इस बात से भलिभांति परिचित है, ऐसे में वह किसी भी तरह से अपने मैच में जीतने और जर्मनी से बेहतर परिणाम हासिल करने की कोशिश करेगा. इस पर भी अगर अपने अंतिम ग्रुप मैचों के बाद दोनों टीमें अंकों और गोल अंतर के आधार पर बराबर रहती हैंतो जर्मनी और स्वीडन के बीच खेले गए मैच की विजेता टीम अंतिम-16 दौर में कदम रख लेगी,  इस परिणाम को अगर देखा गयातो स्वीडन पूरी कोशिश के बावजूद विश्व कप से बाहर हो जाएगी.