view all

FIFA World Cup 2018: स्टार फुटबॉलर नेमार ब्राजील की टीम में शामिल

फीफा वर्ल्ड कप में 17 जून को स्विटजरलैंड के खिलाफ होगा ब्राजील के अभियान का आगाज

FP Staff

इसी साल फरवरी में चोट लगने के बाद एक भी मुकाबला नहीं खेलने वाले स्टार फुटबॉलर नेमार को फीफा वर्ल्ड कप के लिए ब्राजील की टीम में शामिल किया गया है रूस में होने वाले फुटबाल वर्ल्ड कप के लिए ब्राजील की 23 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.

नेमार को मार्च में हुए दाएं पैर के आपरेशन से उबरने के बाद टीम में शामिल किया गया है. नेमार की टीम में वापस आना बेहद अहम है खासतौर से तब जबकि टीम के प्रमुख स्ट्राइकर डेनी एल्वस एक हफ्ते पहले ही घुटने की चोट गके चलते टीम से बाहर हो गए थे. उनकी जगह डेनिलो को टीम में शामिल किया गया है.


टूर्नामेंट के लिए रिजर्व के रूप में शकतार डोनेस्क के फ्रेड और ताइसोन का शामिल होना हैरानी भरा है.

ब्राजील विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 17 जून को स्विट्जरलैंड के खिलाफ करेगा और फिर ग्रुप ई में कोस्टा रिका और सर्बिया से भिड़ेगा. ब्राजील की टीम ने अब तक सबसे अधिक पांच बार वर्ल्ड कप जीता है.

गोलकीपर: एलिसन, एडर्सन, कैसियो

डिफेंडर: मिरांडा, मार्क्विन्होस, थियागो सिल्वा, मार्सेलो, फिलिप लुइस, फागनेर , पेड्रो गेरोमेल, डेनिएलो

मिडफील्डर: कैसीमेरो, फर्नांडिन्हो, पॉलिन्हो, रेनाटो ऑगस्टो, फिलिप कोटिन्हो, विलियन, फ्रेड

फॉरवर्ड: गेब्रियल जीसस, रॉबर्टो फिरमिनो, डगलस कोस्टा, ताइसन और नेमार