view all

FIFA World Cup 2018: तो यह था वह गोल जिसने जीते सबसे ज्यादा दिल...

प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के खिलाफ फ्रांस के डिफेंडर पवार्ड के इस गोल को मिले सबसे ज्य्दा वोट

FP Staff

फीफा वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है और उसके चैंपियन समेत गोल्डन बूट और गोल्डन बॉल के विजेता खिलाडियों का भी हुए वक्त बीत चुका है. बस एक ही सवाल फैंस के जेहन था में  कि आखिर इस पूरे वर्ल्ड कप में वह ऐसा कौन सा गोल था जिसने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया.

फीफा ने अप इस रहस्य से भी पर्दा हटा दिया है. फ्रांस के बेंजामिन पवार्ड ने अर्जेंटीना के खिलाफ अपने शानदार गोल के बूते ‘2018 वर्ल्ड कप गोल ऑफ द टूर्नामेंट ’ पुरस्कार जीता है . फीफा ने इसका ऐलान कर दिया है.


स्टुटगार्ट के इस 22 वर्षीय डिफेंडर ने लुकास हर्नांडिज के क्रॉस पर दाएं पैर से 57 वें मिनट में दनदनाता गोल किया जिससे चैंपियन बने फ्रांस ने अंतिम 16 के मुकाबले में अर्जेंटीना से 2-2 की बराबरी हासिल कर ली थी.