view all

अंडर 17 वर्ल्ड कप में दो बड़े रिकॉर्ड बनाने की ओर मेजबान भारत

वर्ल्ड कप के मुकाबले में अब तक दर्शकों की संख्या 12,24,027 रही

Bhasha

भारत फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की मेजबानी के दौरान इस चरण में दर्शकों की संख्या और गोलों की संख्या का रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहा है. देश के छह स्थलों में आयोजित वर्ल्ड कप के मुकाबले में अब तक दर्शकों की संख्या 12,24,027 रही, जो चीन में 1985 में टूर्नामेंट के पहले संस्करण के दौरान 12,30,976 दर्शकों की संख्या से महज 6949 कम है.

अभी टूर्नामेंट के दो मैच और बचे हैं, जिसमें तीसरे स्थान के लिए मैच और फाइनल 28 अक्टूबर को कोलकाता में खेला जाएगा. जिससे भारत में 2017 का चरण फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा दर्शकों की संख्या का रिकॉर्ड बन जाएगा.


पहली बार भारत में खेले जा रहे टूर्नामेंट के दौरान सर्वाधिक गोल के मामले में भी रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. अब तक इस टूर्नामेंट के 50 मैचों में 170 गोल हुए हैं, जो संयुक्त अरब अमीरात में 2013 चरण के दौरान सर्वाधिक 172 गोल से केवल दो गोल से पीछे है.