view all

फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप, भारत बनाम घाना: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

भारत बनाम घाना- शाम 8 बजे से, मुकाबला नई दिल्ली में खेला जाएगा

FP Staff

मेजबान भारत के सामने फीफा अंडर-17 विश्व कप में एक और बड़ी चुनौती खड़ी है. उसे अपने अंतिम ग्रुप-ए के मैच में मजबूत टीम घाना से भिड़ना है. यह मुकाबला भारत के लिए किसी भी तरह से आसान नहीं होगा क्योंकि उसे अगर अंतिम-16 में जगह बनानी है तो घाना को बड़े अंतर से हराना होगा.

पहले दो मुकाबलों में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा था. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में अमेरिका ने भारत को 3-0 से मात दी थी जबकि कोलंबिया ने मेजबान को बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से मात दी थी.


लगातार दो हार से उसके अंतिम-16 में पहुंचने के समीकरण घाना के खिलाफ होने वाले मैच पर आ कर ठहर गए हैं. अब उसे घाना को बड़े अंतर से मात देने के अलावा उम्मीद करनी होगी की अमेरिका कोलंबिया को बड़े अंतर से हरा दे. अगर दोनों टीमें बराबर अंकों पर ग्रुप दौर की समाप्ति करती हैं तो गोल अंतर को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा.

गुरुवार के मैच

तुर्की बनाम पराग्वे- शाम पांच बजे

माली बनाम न्यूजीलैंड- शाम पांच बजे

अमेरिका बनाम कोलंबिया- रात आठ बजे

भारत बनाम घाना- रात आठ बजे

लाइव टेलिकास्ट सोनी पिक्चर नेटवर्क सभी मैचों का सीधा प्रसारण करेगा. सोनी टेन 2, सोनी टेन 2 एचडी, सोनी ईएसपीएन, सोनी ईएसपीएन एचडी.

सोनी टेन 3 पर आप हिंदी और सोनी एचडी 3 पर बंगाली में कमेंटरी सुन सकते हैं.

मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा. इसके अलावा  www.sonyliv.com पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी