view all

फीफा अंडर-17 विश्व कप :  नॉकआउट में जगह बनाने के इरादे से उतरेगा इंग्लैंड

पहले मैच में जीत दर्ज करने वाले इंग्लैंड के सामने अब मेक्सिको की चुनौती

FP Staff

इंग्लैंड फुटबॉल टीम बुधवार को अपने ग्रुप एफ में मेक्सिको के खिलाफ विजयी लय बरकरार रखते हुए अंडर-17 फीफा विश्व कप के नॉकआउट में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी. इंग्लैंड ने इससे पहले ग्रुप मैच में चिली को 4-0 से एकतरफा मुकाबले में मात दी थी और अब उसके सामने मेक्सिको की चुनौती होगी. यदि वो लगातार अपने दूसरे मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो नॉकआउट में जगह पक्की कर लेगी. दूसरी ओर मेक्सिको को अपने पिछले मैच में अपने देश में अस्थिरता झेल रहे इराक के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ से संतोष करना पड़ा था.

मेक्सिको की टीम के लिए कोलकाता में विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में मजबूत इंग्लिश टीम के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना जरूरी होगा. ग्रुप एफ में फिलहाल इंग्लैंड तीन अंक लेकर शीर्ष पर है, जबकि मेक्सिको एक अंक के साथ दूसरे नंबर पर है.


वहीं, ग्रुप एफ में एक अन्य मुकाबला इराक और चिली के बीच इसी मैदान पर खेला जाना है. इराक जहां एक अंक लेकर तीसरे नंबर पर है तो चिली का खाता नहीं खुला है. चिली ग्रुप में आखिरी स्थान पर है और अगले मैच में शिकस्त उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगी.

इंग्लैंड फिलहाल इस ग्रुप की सबसे मजबूत टीम है और वह बिना किसी परेशानी के नॉकआउट में स्थान पक्का करने का प्रयास करेगी. पिछली जीत के बाद उसका हौसला भी बुलंद है और वह इसी मैदान पर अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहती है. चिली के खिलाफ दो गोल दागने वाले जेडन सांचो पर इस बार भी अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा, जिन पर इंग्लैंड की टीम सबसे अधिक भरोसा करती है.