view all

फीफा अंडर-17 विश्व कप, क्वार्टर फाइनल मुकाबले highlights : माली ने घाना को 2-1 से हराया

सेमीफाइनल में पहुंची माली की टीम

FP Staff
18:55 (IST)

दूसरा मुकाबला रात 8 बजे इंग्लैंड बनाम अमेरिका

18:54 (IST)

सेमीफाइनल में पहुंचा माली टीम

18:54 (IST)

इसी के साथ माली ने मजबूत घाना को 2-1 से हरा दिया

18:47 (IST)

90 मिनट का खेल हो चुका है. 4 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है

18:46 (IST)

आखिरी मिनटों में भी माली डिफेंसिव नहीं खेल रहे है वह लगातार आक्रामक खेल रहे हैं

18:43 (IST)

दोनों टीमों के खिलाड़ी बार बार रैफरी से बहस कर रहे हैं

18:43 (IST)

घाना के खिलाड़ी लगातार गोल की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें पता है कि ये आखिरी समय उनकें लिए कितने महत्वपूर्ण है

18:39 (IST)

घाना की तरफ से पहला गोल, अच्छा गोल, गोलकीपर के पास कोई मौका नहीं

18:26 (IST)

माली 2-0 से आगे. ट्राओरे ने 61वें मिनट में माली की बढ़त 2-0 कर दी. घाना के वापसी के मौके कम होते जा रहे है.

18:23 (IST)

घाना लगातार प्रयास कर रहा है. लेकिन गोल का मौका उसे नहीं मिल सका है. 

18:16 (IST)

दूसरे हॉफ में मैदान बारिश की वजह से लगातार खराब होता जा रहा है. माली की 1-0 से बढ़त बरकरार है. इसका उसे फायदा मिल सकता है. गेंद पर शॉट लगाना भी कठिन होता जा रहा है.

18:04 (IST)

माली 1, घाना 0

दूसरे हॉफ का खेल शुरू.

18:03 (IST)

अभी तक यह मैच दोनों टीमों के बीच अंडर-17 अफ्रीका कप ऑफ नेशंस के फाइनल का परिणाम दोहराता दिख रहा है. अगर  घाना की टीम को उस हार का बदला चुकता करना है तो उसे दूसरे हॉफ में दमदार खेल दिखाना होगा.

17:49 (IST)

माली 1, घाना 0

​पहले हॉफ के बाद स्कोर माली के पक्ष में रहा. अभी तक के मैच में पलड़ा माली की ओर झुका रहा है. 

17:35 (IST)

माली 1, घाना 0

घाना को लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है. गुवाहाटी में लगातार हो रही बारिश के कारण प्लेइंग कंडीशन भी बेहतर नहीं रह गई है. जिसकी वजह से घाना की लय नहीं बन पा रही है.

 17:22 (IST)

माली ने शुरुआत से जो लगातार हमले किए उसका उसे फायदा मिला. हादहजी ड्रेम ने यह गोल 15वें मिनट में दागा. हादहजी ड्रेम का यह इस विश्व कप में तीसरा गोल है. माली 1, घाना 0

17:16 (IST)

माली ने पहला गोल दागा. यह गोल ड्रेम ने दागा.

17:13 (IST)

माली ने आत्मविश्वास के साथ मैच में शुरुआत की. माली के लसाने निदिया को दो मौकोे पर ऐसी जगह पर गेंद मिली जब वह खतरनाक हो सकती थे. लेकिन घाना की मजबूत रक्षापंक्ति ने उसे टाल दिया.

17:05 (IST)

घाना के कप्तान एरिक एईया ने शानदार तरीके से टीम की अगुवाई की है और वह टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर में से एक हैं. एक बार फिर सबकी नजर उन पर होगी. 

17:03 (IST)

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अंडर-17 अफ्रीका कप ऑफ नेशंस के फाइनल का दोहराव सरीखा होगा. तब घाना को माली ने 1-0 से मात दी थी. अब घाना की टीम इस हार का बदला चुकता करने के लिए बेताब होगी.

16:53 (IST)

 अफ्रीकी टीमों घाना और माली के बीच क्वार्टर फाइनल मु्काबला थोेड़ी देर में शुरू होने वाला है. घाना ने अंतिम बार इस टूर्नामेंट में खिताब 1995 में अपने नाम किया था और अब वह टूर्नामेंट में फिर से जीत के दावेदारों में शामिल है.

15:00 (IST)

14:59 (IST)

14:59 (IST)

14:50 (IST)

ग्रुप ए में शीर्ष पर रहने वाली घाना ने अपने कप्तान एरिक एईया के दो गोल से अंतिम आठ में आसानी से प्रवेश किया

14:49 (IST)

घाना ने अंतिम बार इस टूर्नामेंट में खिताब 1995 में अपने नाम किया था और अब वह टूर्नामेंट में फिर से जीत के दावेदारों में शामिल है

14:49 (IST)

नमस्कार अंडर 17 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में आपका स्वागत है. आज के दिन 2 मुकाबले खेला जाएगा. पहला मुकाबला माली और घाना के बीच में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला अमेरिका बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा

 घाना की टीम शनिवार को यहां होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप में माली से भिड़ेगी और अफ्रीकी टीमों के बीच होने वाले इस क्वार्टरफाइनल में दो बार की चैम्पियन टीम अपने बेहतर डिफेंस के बूते जीत की उम्मीद लगाये होगी।

घाना ने अंतिम बार इस टूर्नामेंट में खिताब 1995 में अपने नाम किया था और अब वह टूर्नामेंट में फिर से जीत के दावेदारों में शामिल है, उन्होंने ग्रुप चरण में अमेरिका के खिलाफ मुकाबले को छोड़कर हर मुकाबले में दमदार खेल दिखाया है. हालांकि अंडर-17 अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स के फाइनल में घाना को माली ने 1-0 से मात दी थी और अब टीम इस हार का बदला चुकता करने के लिये बेताब होगी।


एकजुट डिफेंसिव इकाई के अलावा उनके स्ट्राइकरों की रफ्तार के अलावा घाना को अपने समर्थकों का भी सहयोग मिलेगा जो अभी तक टूर्नामेंट के सभी स्थलों में दिखाई दिए हैं.

प्री क्वार्टरफाइनल में पदार्पण कर रही नाइजर पर 2-0 की जीत के बाद सैमुअल फैबिन के खिलाडिय़ों ने अपने प्रशंसकों के साथ जीत का जश्न मनाया.  ग्रुप ए में शीर्ष पर रहने वाली घाना ने अपने कप्तान एरिक एईया के दो गोल से अंतिम आठ में आसानी से प्रवेश किया. एईया ने शानदार तरीके से टीम की अगुवाई की है और वह टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर में से एक हैं।

इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में  निश्चित रूप से उनके प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें लगी होंगी. कोच फैबिन ने कहा कि निश्चित रूप से जब आप इस तरह के मैच खेलते हो तो आप प्रशसंकों को देखते हो और जब आपको अपने देशवासी वहां दिखाई देते हैं तो आपको अच्छा प्रदर्शन करने का प्रोत्साहन मिलता है. वे हमेशा उम्मीद करते हैं कि हम विपक्षी टीम को हरा दें, मैं कहूंगा कि काफी उम्मीदें लगी हुई हैं.