view all

फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्वकप, भारत बनाम कोलंबिया Highlights: इतिहास रचने के बावजूद भारत को मिली शिकस्त

भारत की तरफ से जैक्सन ने किया ऐतिहासिक गोल

FP Staff
21:54 (IST)

भारत को लगातार दूसरे मैच में हार झेलनी पड़ी, कोलंबिया ने भारत को 1-2 से मात दी, हालांकि भारत को हार जरुर झेलनी पड़ी लेकिन इसके बावजूद भारत इतिहास रचने में कामयाब रहा, भारत की तरफ से जैक्सन ने गोल करते हुए भारत की तरफ से फीफा के किसी भी मैच में गोल करने का कारनामा किया

21:51 (IST)

भारतीय टीम लगातार कोशिश कर रही है लेकिन कोलंबिया भी टाइम पास कर रही है

21:49 (IST)

90 मिनट का खेल खत्म हो चुका है, 5 मिनट का इंजरी टाइम मिला है

21:46 (IST)

अब गेम काफी फास्ट हो चुका है. भारतीय खिलाड़ियों को पता है कि समय बहुत कम है

21:44 (IST)

21:44 (IST)

21:43 (IST)

अभी 6 मिनट का खेल बचा हुआ है, देखना होगा भारत वापसी कर पाता है या नहीं

21:42 (IST)

अमेरिका ने किया दूसरा गोल, बहुत ही कम टाइम में भारत की खुशी काफुर हो गई, काफी दूर से ही गोल किया खिलाड़ी वही पैनालोजा

21:40 (IST)

गोल....और भारत ने किया गोल, फीफा इतिहास का पहला गोल, जैक्सन ने रचा इतिहास, शानदार हैडर, जबरदस्त गोल

21:35 (IST)

फिर भारत ने गोल का मौका गंवाया, बहुत पास से भारत को निराशा मिली, सिर्फ गोलकीपर को ही चकमा देना था

21:33 (IST)

चोट के कारण बोरिस मैदान से बाहर

21:25 (IST)

21:23 (IST)

21:23 (IST)

भारतीय टीम की रक्षा पंक्ति ने शुरुआती 45 मिनट में शायद अपनी पूरी ताकत झोंक दी. इसीलिए जब उन्होंने पहली बार सुस्ती दिखाई तो उसे खामियाजा भुगतना पड़ा. आखिरकार एक पेशेवर टीम ने मौका मिलने पर अपना रंग दिखा दिया.

21:20 (IST)

भारतीय खिलाड़ी लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक सफल तो नहीं हुए

21:17 (IST)

21:16 (IST)

21:12 (IST)

21:11 (IST)

अमेरिका के मेरीलैंड के रहने वाले सेंट्रल डिफेंडर नमित देशपांडे आज किसी भी आयु वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले अनिवासी भारतीय (एनआरआई) बने. देशपांडे ने यह उपलब्धि तब हासिल की जब आज उन्हें कोलंबिया के खिलाफ फीफा अंडर-17 विश्व कप मैच के लिये भारत की शुरूआती लाइनअप में शामिल किया गया. देशपांडे जब केवल आठ साल के थे तब उनके माता पिता मुंबई छोड़कर मेरीलैंड में बस गये थे जहां वह बेथसेडा सॉकर क्लब से जुड़े

21:10 (IST)

पिछड़ने के बाद भी भारतीय खिलाड़ी डर नहीं रहे, वह लगातार मौके बना रहे हैं 

21:09 (IST)

गोल, कोलंबिया ने किया पहला गोल, जबरदस्त गोल, गोल ऑफ द टूर्नामेंट कह सकते हैं, पैनालोजा ने किया गजब का गोल, भारत की डी में भी अंदर नहीं थे

21:06 (IST)

दूसरे हाफ में कोलंबिया के खिलाड़ी थोड़ा आक्रामक होकर खेल रहे हैं, भारतीय डिफेंडर थोड़े दबाव में आते दिख रहे हैं

21:00 (IST)

भारत बनाम कोलंबिया दूसरे हाफ के लिए दोनों टीमें तैयार है

20:59 (IST)

वहीं दूसरे चल रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड पराग्वे के खिलाफ 2-1 से आगे हैं

20:56 (IST)

20:51 (IST)

20:51 (IST)

दोनों टीमों का अभी तक का खेल सतकर्ता भरा रहा. भारतीय टीम ने अपना रक्षण काफी मजबूत बना रखा है. इसीलिए कोलंबिया भी ज्यादा मौके नहीं बना सकी है. दोनों टीमों की मैन टू मैन मार्किंग की वजह से भी मैच में ज्यादा हमले देखने को नहीं मिल रहे

20:48 (IST)

हाफ टाइम काफी दिलचस्प रहा, दोनों ही टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा, भारत की भी तारीफ करनी होगी, अच्छे डिफेंड के साथ लगातार हमले भी किए

20:46 (IST)

एक बार फिर भारत ने गोल का मौका गंवाया, गेंद पोल पर लगकर वापस आई, जबरदस्त मौका था

20:46 (IST)

3 मिनट का इंजरी टाइम मिला, 45 मिनट हो चुके हैं

भारत सोमवार को ग्रुप ए के मैच में कोलंबिया से भिड़ेगा. किसी भी तरह के विश्व कप में पहली बार खेल रहे भारत को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल की कड़वी सचाई का पता चला. अमेरिका ने इस मैच में भारत को 3-0 से हराया. भारत ने जज्बा तो दिखाया, लेकिन कौशल के मामले में अमेरिका उससे मीलों आगे रहा. उसे फिर से इसी तरह की चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

मध्यपंक्ति के मुख्य खिलाड़ी सुरेश सिंह का मानना है कि भारत को अपने अंतिम क्षणों के पास में सुधार करना होगा, लेकिन हर विभाग में मजबूत कोलंबिया के सामने एक विभाग में सुधार से ही काम नहीं चलने वाला है. मेजबान टीम विश्व कप में भाग ले रही एक अन्य टीम नाइजर से प्रेरणा लेनी चाहेगी, जिसने उत्तर कोरिया को हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया. अगर अफ्रीकी देश ऐसा कर सकता है तो भारत क्यों नहीं. हालांकि ऐसा करने की तुलना में कहना आसान है. भारत ने कोशिश की, लेकिन वह दुनिया को नहीं दिखा पाया कि उसका स्तर इस टूर्नामेंट के लायक है जिसने दुनिया को कई स्टार खिलाड़ी दिए हैं.