view all

FIFA rankings : बेल्जियम ने साल का अंत विश्व चैंपियन फ्रांस को पछाड़कर पहले स्थान से किया

बेल्जियम को विश्व कप सेमीफाइनल में फ्रांस से पराजय झेलनी पड़ी थी

FP Staff

बेल्जियम ने गुरुवार को फीफा द्वारा जारी विश्व रैंकिंग में विश्व चैंपियन फ्रांस को पछाड़कर साल का अंत शीर्ष पर रहकर किया. बेल्जियम को विश्व कप सेमीफाइनल में फ्रांस से पराजय झेलनी पड़ी थी, लेकिन टीम ने अब डिडिएर डेस्चैम्प्स की टीम को एक रैंकिंग अंक से पछाड़ दिया.

बेल्जियम के फीफा की गणना के अनुसार 1,727 अंक हैं जबकि फ्रांस के 1,726 अंक हैं. ब्राजील की टीम 1,676 अंक से तीसरे स्थान पर है.भारत 97वें स्थान पर बरकरार है.


फीफा ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि फ्रांस किसी अन्य देश की तुलना में दिसंबर 2017 के बाद सबसे ज्यादा अंक जुटाकर 2018 में शानदार प्रदर्शन के बाद वर्ष की सबसे लंबी छलांग लगाने (बेस्ट मूवर) वाली टीम रही. पिछले साल क्रिसमस पर टीम नौंवी रैंकिंग पर काबिज थी.

विश्व फुटबॉल की संचालन संस्था ने लिखा की यूरोप और एशिया ने अफ्रीका को पछाड़कर शीर्ष 50 में स्थान हासिल किए. कोसोवो ने 46 पायदान की छलांग लगाकर 131वें स्थान पर पहुंच गई.

शीर्ष दस टीमें इस प्रकार हैं:

1 बेल्जियम, 2 फ्रांस, 3 ब्राजील, 4 क्रोएशिया, 5 इंग्लैंड, 6 पुर्तगाल, 7 उरुग्वे, 8 स्विट्जरलैंड, 9 स्पेन, 10 डेनमार्क