view all

FIFA World Cup 2018: रूस में दूसरे विश्व युद्ध में बना स्टालिन का गुप्त बंकर देखकर फुटबॉल प्रेमी हैरान

रूस के शहर समारा में तत्कालीन तानाशाह स्टालिन को युद्ध से बचाने के लिए बनाा गया था बंकर

FP Staff

किसी भी देश मे जब भी कोई बड़ा खेल आयोजन होता है तो उस देश के पर्यटन स्थल बी दुनिया भर से आए खेल प्रेमियों के लिए आकर्षण का केद्र बन जाते हैं. रूस में चल रहे फुटबाल के महासमर के लिए समारा पहुंचे दुनिया भर के हजारों प्रशंसकों के लिए देश के पूर्व नेता जोसेफ स्टालिन का गुप्त बंकर कौतुहल का विषय बना हुआ है.


यह बंकर लगभग 120 फुट (37 मीटर) की गहराई में बना है. यहां मैक्सिकों के प्रशंसक पारंपरिक टोपी (सोमब्रेरोस) में दिख रहे हैं तो वहीं कोलंबियाई और उरूग्वे के प्रशंसक आपने राष्ट्र ध्वजों के साथ सोवियत इतिहास के उस हिस्से को देखने पहुंचे है जो लगभग 50 वर्षों तक गुमनाम था.

लगभग 12 मंजिली इमारत जितना लंबा है और बंकर में तकरीबन 100 लोग रह सकते है.

बड़ी संख्या में लैटिन अमेरिकी लोगों को देखकर आश्चर्य हो रहा हैं. सोवियत के इतिहास के बारे में जिन्हें ज्यादा नहीं पता और इतिहास के इस पन्ने के बारे में जानना उनके लिए नया है.

यह दुनिया का सबे बड़ा और गहराई वाला बंकर है, जो जर्मनी के पूर्व तानाशाह एडोल्फ हिटलर और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के बंकर से ज्यादा बड़ा है. स्टालिन के इस बंकर को समारा में 1942 में बनाया गया था.

सोवियत काल के दौरान इस शहर को कुइबिशेव के नाम से जाना जाता था, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान एक रणनीतिक क्षेत्र बन गया क्योंकि यह युद्ध क्षेत्र से बहुत दूर था और यह वोल्गा नदी के माध्यम से यहां ने निकलने के रास्ते का विकल्प भी देता था.  .

(एजेंसी इनपुट के साथ)