view all

आईएसएल 2017 : पुणे के कोच पोपोविक चार मैचों के लिए सस्पेंड, पांच लाख रुपए का फाइन भी लगा

एफसी गोवा के खिलाफ मैच के बाद अधिकारी के खिलाफ की थी टिप्पणी

FP Staff

एफसी पुणे सिटी के मुख्य कोच रैंको पापोविक को गुरुवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चार मैचों से निलंबित (सस्पेंड) करने के अलावा पांच लाख रुपए का जुर्माना (फाइन) भी लगाया गया है. पापोविक ने 23 दिसंबर को एफसी गोवा के खिलाफ मैच के बाद अधिकारी के खिलाफ टिप्पणी की थी. पुणे ने यह मैच 2-0 से जीता था.

आईएसएल ने एक बयान में कहा, ‘ एआईएफएफ की अनुशासन समिति ने एफसी पुणे सिटी के कोच पोपोविक को अनुच्छेद 50 ( मैच अधिकारी से बदतमीजी) और अनुछेद 58 (आक्रामक व्यवहार और निष्पक्ष खेल पर सवाल खड़ा करना) का दोषी पाया गया है. उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन के दौरान मैच अधिकारी के खिलाफ बयान दिया. पापोविक पर 5,00,000 रुपए जुर्माना लगाने के साथ उन्हें चार मैचों के लिए निलंबित किया गया है.’


आईएसएल के अनुसार यह प्रतिबंध इस फैसले की तारीख से लागू होगा. जुर्माने की रकम एआईएफएफ के खाते में 10 दिनों के भीतर जमा कराई जाएगी और रकम का भुगतान न होने तक प्रतिबंध अगले चार और मैचों के लिए जारी रहेगा.