view all

England vs Tunisia, Highlights, FIFA World Cup 2018: इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को 2-1 से पराजित किया

कप्तान हैरी केन ने मैच के अंतिम क्षणों में हेडर से गोल लगाकर इंग्लैंड को 2-1 से आगे किया

FP Staff
01:46 (IST)

01:46 (IST)

01:45 (IST)

01:35 (IST)

हैरी केन के शानदार खेल की बदौलत इंग्लैंड ने विश्व कप के अपने पहले मैच में सोमवार को ट्यूनीशिया को 2- 1 से हरा दिया. इसमें कोई शक नहीं कि कोच गेरेथ साउथगेट की इंग्लैंड टीम ट्यूनीशिया के खिलाफ मैच में पूरे तीन अंक हासिल करने की प्रबल दावेदार थी, लेकिन उसे विपक्षी टीम से काफी कड़ी चुनौती मिली. हैरी केन ने इंग्लैंड के लिए दो गोल दागे.

01:28 (IST)

01:24 (IST)

दूसरे हाफ का खेल भी खत्म हो गया. इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को 2-1 से पराजित किया

01:23 (IST)

01:22 (IST)

चार मिनट का स्टापेज टाइम मिला है. उसी समय एक कॉर्नर पर एक बार फिर हैरी केन टीम के तारणहार बनकर आए और हेडर से गोल लगाकर इंग्लैंड को 2-1 से आगे कर दिया.

01:18 (IST)

आखिरी पलों का खेल चल रहा है. दोनों खेमों की तरफ से तेजी दिखाई जा रही है. लेकिन गेंद ज्यादातर ट्यूनीशिया के पाले में ही नजर आ रही है. छोटी सी चूक ट्यूनीशिया पर भारी पड़ सकती है क्योंकि इंग्लैंड के प्रयास लगातार जारी हैं

01:11 (IST)

दूसरे हाफ में अंतिम दस मिनट का खेल बचा है. देखते है कि क्या इस दौरान मैच में कोई बदलाव हो पाता है या नहीं

01:09 (IST)

77वें मिनट में इंग्लैंड को एक और फ्री किक मिली. रहीम स्टर्लिंग उसे गोल पोस्ट के काफी ऊपर मार गए

01:03 (IST)

67वें मिनट में रहीम स्टर्लिंग की जगह मार्कस रशफोर्ड को मैदान पर बुलाया गया है. उसी समय इंग्लैंड ने फ्री किक हासिल की. ट्रिपपीयर ने फ्री किक ली लेकिन वो उसे बाहर मार बैठे.

00:59 (IST)

ट्यूनीशिया का डिफेंस दूसरे हाफ में ज्यादा बेहतर खेल दिखा रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह फखरेद्दीन बेन यूसुफ हैं जो स्ट्राइकर होने के बावजूद डिफेंस की मदद के लिए हाजिर हो जाते हैं

00:47 (IST)

दूसरे हाफ में खेल काफी धीमा हो गया है. इंग्लैंड ने एक कॉर्नर हासिल किया लेकिन उसका उसे कोई लाभ नहीं मिला. यासीन मरिया के बचाव के दौरान हैरी केन गिर गए लेकिन ये जानबूझकर नहीं हुआ था इसलिए पेनल्टी नहीं दी गई.

00:36 (IST)

दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है

00:35 (IST)

00:34 (IST)

00:34 (IST)

कठिन शुरुआत और एक गोल से पिछड़ने के बाद ट्यूनीशिया लगातार मैच में वापसी के लिए प्रयत्नशील थी. ये बात सही है कि मैच के पहले हिस्से में इंग्लैंड बेहतर टीम दिख रही थी. हैरी केन और रहीम स्टर्लिंग ने अफ्रीकी टीम को बैकफुट पर डाल रखा था. लेकिन ट्यूनीशिया के पेनल्टी पर गोल के बाद मैच का रंग बदलता जा रहा है.  देखते हैं कि दूसरे हाफ में क्या होता है

00:19 (IST)

पहले हाफ का खेल समाप्त हो गया है. दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया है

00:12 (IST)

00:11 (IST)

फेर्जानी सासी ने 35वें मिनट में ट्यूनीशिया के लिए बराबरी का गोल दागा. ये गोल पेनल्टी पर हुआ. इंग्लैंड के डिफेंडर केली वॉकर ने फखरेद्दीन बेन यूसुफ को पेनल्टी एरिया में हाथ मारकर गिरा दिया था वो भी रेफरी के सामने. इसीलिए ट्यूनीशिया को पेनल्टी मिली जिस पर फेर्जानी सासी ने कोई गलती नहीं की

00:09 (IST)

फखरेद्दीन बेन यूसुफ ने 34वें मिनट में ट्यूनीशिया के लिए बराबरी का गोल दागा. ये गोल पेनल्टी पर हुआ. इंग्लैंड के डिफेंडर केली वॉकर ने फखरेद्दीन बेन यूसुफ को पेनल्टी एरिया में हाथ मारकर गिरा दिया था वो भी रेफरी के सामने. इसीलिए ट्यूनीशिया को पेनल्टी मिली

00:05 (IST)

एलन शियरर ने फ्रांस में 1998 में खेले गए विश्व कप में ट्यूनीशिया के खिलाफ विश्व कप का पदार्पण मैच खेलते हुए गोल दागा था. सोमवार को नंबर नौ हैरी केन ने एलन शियरर के प्रदर्शन की बराबरी की वह भी उसी टीम के खिलाफ

23:53 (IST)

इंग्लैंड को मैच पर शुरू से दबदबा बनाए रखने का लाभ मिला. और उसके फारवडर्स ने कर भी दिखाया. हैरी केन का ये किसी प्रमुख टूर्नामेंट में पहला गोल है. हैरी केन ने जॉन स्टोंस का हेडर बचाए जाने के बाद भी अपना संयम नहीं खोया और हल्के से गेंद को गोल में धकेल दिया

23:43 (IST)

हैरी केन के गोल से इंग्लैंड ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. ये गोल 11वें मिनट में हुआ. हैरी केन का रिकॉर्ड है कि जब भी उन्होंने इंग्लैंड की कप्तानी की है, गोल जरूर किया है. ये सिलसिला आज भी बना रहा

23:26 (IST)

दोनों टीमें मैदान पर आ चुकी हैं. राष्ट्रगान की औपचारिकता चल रही है. थोड़ी देर में मैच शुरू हो जाएगा 

23:10 (IST)

ट्यूनीशिया की शुरुआती लाइनअप - 22 मौज हसन, 2 यासीन मरिया, 4 सैम बेन यूसुफ, 8 डायलन ब्रॉन, 9 अली मालौल, 10 इलियास स्खिरी, 11 ऐनिस बदरी, 12 फेर्जानी सासी, 13 फखरेद्दीन बेन यूसुफ, 17 वबीबी खजरी, 23 नैम स्लिटी

23:04 (IST)

इंग्लैंड की शुरुआती लाइनअप : 1 जॉर्डन पिकफोर्ड, 2 केली वॉकर, 5 जॉन स्टोंस, 6 हैरी मैगुइरे, 7 ट्रिपपीयर, 8 जेसी लिंगार्ड, 9 जॉर्डन हैंडरसन, 10 डेल एली, 12 एशले यंग, 18 रहीम स्टर्लिंग, 20 हैरी केन

22:53 (IST)

वहीं 2006 के बाद अपने पहले विश्व कप में खेल रही ट्यूनीशिया को पता है कि उनके सामने इंग्लैंड और बेल्जियम से इस ग्रुप में कड़ी चुनौती मिलेगी. ट्यूनीशिया कभी भी विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर नहीं रही लेकिन वह 2010 और 2014 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी. नबिल मालोल की टीम टूर्नामेंट की तैयारियों के दौरान शानदार फॉर्म में दिख रही है, उसने मैत्री मैचों में पुर्तगाल और तुर्की से ड्रॉ खेला लेकिन उसे नौ जून को स्पेन से 0-1 से करीबी हार मिली 

22:52 (IST)

इंग्लैंड की टीम 2002 और 2006 दोनों में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी लेकिन वह 2010 विश्व कप के अंतिम 16 में बाहर हो गयी थी और फिर पिछले विश्व कप में ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सकी थी.  हालांकि कोच गेरेथ साउथगेट की टीम पर कोई दबाव नहीं है लेकिन एक और बार ग्रुप चरण से बाहर होना उस टीम के लिए काफी निराशाजनक होगा जिसमें काफी युवा खिलाड़ी मौजूद हैं  

युवाओं के बूते इंग्लैंड वोल्गोग्राद एरिना में ट्यूनीशिया के खिलाफ होने वाले शुरूआती मैच में जीत से शुरुआत करना चाहेगी. ट्यूनीशिया कभी भी विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर नहीं रही लेकिन वह 2010 और 2014 के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी.इंग्लैंड की टीम 2002 और 2006 दोनों में क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी लेकिन वह 2010 विश्व कप के अंतिम 16 में बाहर हो गई थी और फिर पिछले विश्व कप में ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सकी थी

इसमें कोई शक नहीं कि कोच गेरेथ साउथगेट की टीम ट्यूनीशिया के खिलाफ मैच में पूरे तीन अंक हासिल करने की प्रबल दावेदार है लेकिन उसे विपक्षी टीम से मिलने वाली चुनौती से भी सतर्क रहना होगा. अगर ‘ थ्री लायंस ’की टीम इस मैच में हार जाती है तो यह नतीजा बड़ा हैरानी भरा होगा. हालांकि साउथगेट की टीम पर कोई दबाव नहीं है लेकिन एक और बार ग्रुप चरण से बाहर होना उस टीम के लिए काफी निराशाजनक होगा जिसमें काफी युवा खिलाड़ी मौजूद हैं.


इंग्लैंड ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दो मैत्री मैचों में नाइजीरिया और कोस्टा रिका को पराजित किया और जून 2017 में फ्रांस से मिली 2-3 की हार के बाद उसने एक भी मैच नहीं गंवाया है. टीम की तैयारियां अच्छी रही हैं जिससे उसके खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे दिख रहे हैं और टीम ट्यूनीशिया के खिलाफ जीत से मजबूत शुरुआत करना चाहेगी