view all

मेसी पर 20 बार टॉयलेट जाने वाला बयान देने के बाद पलटे मैराडोना

डिएगो मैराडोना मेसी के बारे में कहा था कि एक ऐसे व्यक्ति को लीडर बनाना फालतू होगा जो मैच के पहले 20 बार टॉयलेट जाता है

FP Staff

पिछले कुछ दिनों पहले अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी डिएगो मैराडोना उस समय लोगों के निशानों पर आ गए थे, जब उन्होंने एक इंटरव्यू में अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के बारे में कहा था कि एक ऐसे व्यक्ति को लीडर बनाना फालतू होगा जो मैच के पहले 20 बार टॉयलेट जाता है. इस विवादित बयान के बाद मैराडोना प्रशंसकों के निशाने पर आ गए थे, लेकिन अब मैराडोना अपने बयान से पलट गए हैं. अब उनका कहना है कि उनके और मेसी के बीच की दोस्ती बड़ी है और कोई भी पत्रकार इस दोस्ती की गहरार्इा को बयां नहीं कर सकता. ईएसपीएन के अनुसार मेक्सिको के क्लब डोराडोस डे सिनालोआ के मुख्य कोच मैराडोना ने अपनी जीत की 3-2 से जीत के बाद कहा कि मैं जानता मेसी डकौन हैं और मैं यह भी जानता हूं कि वह विश्व के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. मैराडोना ने अपनी बात से पलटते हुए कहा ने कहा कि अगर मैच से पहले 20 खिलाड़ी टॉयलेट जाते हैं तो मैंने मेसी का नाम कभी नहीं लिया.

गौरतलब है मैराडोना ने कहा था कि हमें मेसी को फुटबॉल का भगवान नहीं मानना चाहिए. जब वह बार्सिलोना की ओर से खेलते हैं तब वह शानदार दिखाई देते हैं लेकिन जब वह अर्जेंटीना की ओर से खेलते हैं तो वह दूसरे मेसी दिखाई देते हैं. वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन अच्छे लीडर नहीं हैं. इस बात को मेसी के मैच के दौरान नर्वस ब्रेकडाउन से जोड़ा जा रहा है. वह कई बड़े मैचों के पहले उल्टियां करने लगते हैं. 31 साल के लियोनल मेसी बार्सिलोना के लिए कई सारे सम्मान प्राप्त कर चुके हैं. वह फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड पांच बार जीत चुके हैं. लेकिन जब वह अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेले हैं तो ऐसे प्रदर्शन को अंजाम नहीं दे पाए हैं.