view all

मालदीव से फाइनल में हारने के बावजूद क्यों है भारतीय कोच को अपनी टीम पर नाज!

सैफ कप के फाइनल में मालदीव ने भारत को 2-1 से मात देकर जीता है खिताब

FP Staff

भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने कहा कि सैफ कप के फाइनल में टीम अच्छे प्रदर्शन को जारी रखने में नाकाम रही जिससे उसने खुद को निराश किया लेकिन फिर भी उन्हें अपनी टीम पर नाज है.

इस हार के बाद कोच ने वह वजह भी साफ की जिसकी वजह से उन्हें इस टीम पर गरव हो रहा है.


सात बार की चैंपिययन भारत को मालदीव ने शनिवार को खेले गए फाइनल में मालदीव से  2-1 से हार गई थी. लेकिन  भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अंडर 23 खिलाड़ियों के साथ पहुंची थी.

भारतीय टीम ग्रुप चरण में अपने सभी मैच जीती थी और फाइनल में पहुंचने से पहले टीम ने श्रीलंका, मालदीव और पाकिस्तान को हराया था.

कांस्टेंटाइन का कहना है ‘ हम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले और यहीं हमारे अनुभव की कमी के बारे में पता चलता हैय हम सेमीफाइनल (पाकिस्तान के खिलाफ) के अपने प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके और जब आप युवा खिलाड़ियों के साथ खेलते है तो ऐसा होता है.’

भारतीय कोच ने हालांकि कहा कि पिछले दो सप्ताह में टीम ने जैसा प्रदर्शन किया है, उस पर उन्हें फख्र है.

उन्होंने कहा, ‘ टीम ने पिछले 10-12 दिनों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, मुझे उस पर गर्व है.  ये खिलाड़ी अगले छह-आठ सालों तक भारतीय टीम के भविष्य है. मुझे उन पर फख्र है और यह उनके लिए सीखने का अच्छा मौका साबित हुआ है.'

(इनपुट-एजेंसी)