view all

Denmark v France,Highlights, FIFA World Cup 2018: फ्रांस और डेनमार्क का मुकाबला गोलरहित रहा

पेरू की ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 की जीत से नॉकआउट दौर मेें जगह बनाने में सफल रहा डेनमार्क

FP Staff
21:36 (IST)

21:36 (IST)

21:35 (IST)

21:35 (IST)

21:33 (IST)

डेनमार्क ने आज फ्रांस के साथ गोलरहित ड्रॉ खेलने के बावजूद फीफा विश्व कप के प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. इसके लिए उसे पेरू का शुक्रगुजार होना चाहिए कि उसने ग्रुप-सी के एक अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दिया. डेनमार्क ग्रुप-सी में पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, वहीं फ्रांस की टीम सात अंकों के साथ शीर्ष पर है. वो नॉक आउट में पहले ही स्थान पक्का कर चुकी थी.

21:21 (IST)

तीन मिनट का इंजुरी टाइम चल रहा है और वो भी खत्म हो गया. गोलरहित रहा ये मैच

21:14 (IST)

पांच मिनट का खेल बचा है निर्धारित 90 मिनट का खेल पूरा होने में. कोई गोल देखने को नहीं मिला है. क्या ये मैच गोलरहित ड्रॉ रहने का रिकॉर्ड बनाएगा

21:11 (IST)

विश्व कप इतिहास में डेनमार्क ने कभी 0-0 से ड्रॉ नहीं खेला है. इससे उम्मीद है कि वो कोई नया इतिहास शायद ना बनने देगा

21:03 (IST)

डेनमार्क इस समय जिस स्थिति में है जहां उसे लगातार हमले बनाने की जरूरत है. फ्रांस भी पूरा जोर लगा रहा है, मैच काफी रोमांचक बन गया है. मैदान में दर्शक भी दोनो टीमों के फारवर्डस से गोल की मांग कर रहे हैं

20:58 (IST)

फ्रांस और डेनमार्क के बीच दूसरे हाफ के शुरुआती बीस मिनट में भी कोई गोल नहीं हो सका है. डेनिश टीम के सहायक कोच जॉन डाल थामसन अक्सर कहा करते हैं कि ज्यादातर मैचों में 60 मिनट के खेल के बाद ही फैसला होता है. आज वह सही साबित हुए हैं

20:47 (IST)

20:46 (IST)

दूसरे मैच में पेरू ने ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. इसके बाद डेनमार्क को अब प्री-क्वार्टर फाइनल में खेलने की तैयारी कर लेनी चाहिए. दूसरा गोल पाओलो गुएरेरो ने 50वें मिनट में किया

20:34 (IST)

दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है

20:34 (IST)

20:33 (IST)

पहले हाफ का खेल खत्म होने से ठीक पहले फ्रांस के ओलिवियर गेरार्ड काउंटर अटैक पर तेजी से गेंद लेकर डेनमार्क के गोल की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन मथियास जोर्गेनसन ने उन्हें पीछे से धक्का देकर रोकने की कोशिश की. इस पर मथियास जोर्गेनसन को यलो कार्ड देखना पड़ा

20:22 (IST)

20:22 (IST)

20:21 (IST)

दूसरे मैच में पेरू ने पहले हाफ में ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 से बढ़त बना ली है

20:18 (IST)

पहले हाफ का खेल खत्म हो गया है, जो गोलरहित रहा

20:16 (IST)

पहले हाफ का खेल खत्म होने वाला है. फ्रांस के ओलिवियर गेरार्ड ने एक प्रयास भी किया जो बार के ऊपर से निकल गया. अगर ये गोल हो भी जाता तो अमान्य करार दिया जाता, क्योंकि उस समय फ्रांस के एक अन्य खिलाड़ी ऑफ साइड था

20:09 (IST)

38 मिनट खेल हो चुका है. पिछले दस मिनट में फ्रांस ने कई अच्छे आक्रमण किए. लेकिन उसकी बदकिस्मती से कोई भी हमला गोल तक नहीं पहुंच सका. या ये कहिए कि वे गोलकीपर कैस्पर श्माइकल की कोई परीक्षा नहीं ले पा रहे हैं

20:02 (IST)

राफेल वरान आज फ्रांस की कप्तानी कर रहे हैं. वह दोनों बॉक्स में सक्रिय दिख रहे हैं. एक कॉर्नर पर उनका हेडर गोल के काफी करीब से गुजरा था

19:59 (IST)

डेनमार्क की टीम 17 मैचों से अपराजित है. अगर वो इस सिलसिले को 18 मैचों तक ले जाते हैं तो उनका अगले दौर मे खेलना तय हो जाएगा. जाहिर सी बात है कि इसका सारा श्रेय डेनमार्क के कोच को जाता है

19:56 (IST)

पहले हाफ का करीब आधा खेल हो गया है. दोनों ओर से हमले हो रहे हैं लेकिन इनमें अभी तक कोई भी प्रयास ऐसा नहीं था जिस पर ये कहा जा सके कि ये शर्तिया गोल होता

19:52 (IST)

पेरू के एक गोल से आगे होने के बाद डेनमार्क की राह आसान हो जाएगी

19:51 (IST)

दूसरे मैच में पेरू के आंद्रे कारिलो ने 18वें मिनट में अपनी टीम को ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 से बढ़त दिला दी

19:47 (IST)

फ्रांस को 15वें मिनट में कॉर्नर किक मिली, लेकिन ओस्मान डेम्बेले के शॉट को डेनमार्क के डिफेंडरों ने कोई मूव नहीं बनने दिया

19:45 (IST)

फ्रांस  ने अपनी शुरुआती लाइनअप में इस मैच के लिए छह बदलाव किए हैं. जबकि डेनमार्क ने भी चार बदलाव किए हैं, देखते है कि इसका क्या असर पड़ता है खेल पर

19:41 (IST)

डेनमार्क की टीम मैच के शुरुआती दस मिनट में अपनी तेजी और ऊर्जा से फ्रांस के लिए मुश्किल पैदा कर रही है.

19:34 (IST)

सोची के लुज्निकी स्टेडियम में डेनमार्क के फैंस काफी संख्या में पहुंचे हैं. वे गा रहे हैं '' वी आर द डेंस."  डेनमार्क के समर्थक अपनी टीम का हौसला इसी तरह बढ़ा रहे हैं

अपने पहले दोनों मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद जीत दर्ज करने वाला फ्रांस नॉकआउट चरण से पहले डेनमार्क के खिलाफ अपने असली रंग में लौटकर विजय अभियान जारी रखने और ग्रुप सी में शीर्ष स्थान बरकरार रखने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा. फ्रांस ने अपने पहले मैच में आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया जबकि कमजोर माने जा रहे पेरू पर उसे 1-0 से जीत दर्ज करने के लिए संघर्ष करना पड़ा.

उसके स्टार स्ट्राइकर एंटोनी ग्रीजमैन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही पेनल्टी को गोल में बदला लेकिन वह अब तक अपने असली रंग में नहीं दिखे हैं. फ्रांस पहले ही नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर चुका है लेकिन उसकी निगाह अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान बरकरार रखने पर टिकी है ताकि अंतिम 16 में उसे क्रोएशिया का सामना नहीं करना पड़े जिसका ग्रुप डी में शीर्ष स्थान तय माना जा रहा है.


पेरू बनाम ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया को अगर विश्व कप के अंतिम 16 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना है तो उसे यहां अपने अंतिम लीग मैच में पेरू पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के साथ ही ग्रुप सी के एक अन्य मैच में अनुकूल परिणाम की दुआ करनी होगी. ऑस्ट्रेलिया का दो मैचों में केवल एक अंक है और अगर वह पेरू को अच्छे अंतर से हरा देता है तो वह अगले दौर में पहुंच सकता है लेकिन इसके लिए यह भी जरूरी है कि फ्रांस ग्रुप के एक अन्य मैच में डेनमार्क को पराजित करे. डेनमार्क के एक जीत और एक ड्रॉ से चार अंक हैं और केवल ड्रॉ से वह अगले दौर में पहुंच जाएगा.पेरू का सवाल है तो वह अपने पहले दोनो मैच फ्रांस और डेनमार्क से 0-1 के समान अंतर से हार गया था और मैच के बाद उसकी टीम स्वदेश लौट जाएगी. पेरू हालांकि सम्मान के साथ विदा लेना चाहेगा और इसके लिए उसकी निगाह विश्व कप 2018 में पहला गोल और पहली जीत दर्ज करने पर लगी है.