view all

Croatia vs Denmark, Highlights, FIFA World Cup 2018 : क्रोएशिया ने पेनाल्टीज में डेनमार्क को 3-2 से शिकस्त दी

क्रोएशिया के गोलकीपर डेनिजेल सुबासिच ने तीन शॉट रोककर अपनी टीम को अंतिम आठ में जगह दिलाई

FP Staff
02:28 (IST)

क्रोएशिया ने रविवार देर रात खेले गए फीफा विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 (1-1) से हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बनाई

02:27 (IST)

02:27 (IST)

02:25 (IST)

क्रोएशिया ने रविवार को निझनी नोवोगोरोड एरिना में फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के नॉकआउट दौर के अपने पहले मैच में डेनमार्क को पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से पराजित किया. क्रोएशिया के गोलकीपर डेनिजेल सुबासिच उसकी जीत के हीरो रहे, जिन्होंने पेनल्टी शूट आउट में तीन शानदार बचाव किए.  

02:18 (IST)

क्रोएशिया ने डेनमार्क को 3-2 से शिकस्त दी

02:17 (IST)

जोर्नेसन का शॉट रुक गया जबकि रेकटिक सफल रहे

02:16 (IST)

लुका मोड्रिच ने गोल किया, जबकि लासे शोएने का शॉट रोक दिया

02:14 (IST)

मटिओ कोवाचिच ने स्कोर 1-1 किया. जबकि डेनमार्क के क्रोन छेहली लने 2-1 कर दिया.

02:11 (IST)

डेनमार्क के गोलकीपर कैस्पर श्माइकल ने मिलान बाडेल्ज को रोक दिया

डेनमार्क के साइमन जाएर ने स्कोर 1-0 कर दिया

02:09 (IST)

डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिक्सन ने लिया पहला शॉट क्रोएशिया के गोलकीपर डेनिजेल सुबासिच ने रोक दिया

02:04 (IST)

अतिरिक्त समय में भी कोई गोल नहीं हो सका, दोनों टीमें 1-1 से बराबर हैं

01:58 (IST)

लुका मोड्रिच को बॉक्स में गोल करने से रोकने के लिए गिरा देने पर डेनमार्क के खिलाफ पेनल्टी दी गई. लुका मोड्रिच ने शॉट लिया लेकिन गोलकीपर कैस्पर श्माइकल ने शानदार बचाव कर अपनी टीम को बचा लिया.

01:55 (IST)

डेनमार्क के गोलकीपर कैस्पर श्माइकल अपने खिलाड़ियों से अंतिम दस मिनट तक गोल ना होने देने के लिए अपील कर रहे हैं. ऐसा होने पर फैसला फिर पेनल्टी शूटआउट में होगा. वहां नहीं मालूम क्या हो

01:47 (IST)

अतिरिक्त समय के दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है

01:43 (IST)

अतिरिक्त समय का पहला हाफ खत्म हो गया है

01:38 (IST)

क्रोएशिया के कोच की पहले 90 मिनट को लेकर बनाई गई रणनीति फेल हो गई. डेनमार्क खुश होगा कि वो मैच को पेनल्टी की ओर ले जा रहा है. क्रोएशिया मैच पर दबदबा बनाए रखने में असफल साबित हो रहा है

01:28 (IST)

अतिरिक्त समय का खेल शुरू हो गया है

01:23 (IST)

क्रोएशिया और डेनमार्क निर्धारित समय में 1-1 से बराबर रहे. अब मैच में अतिरिक्त समय दिया जाएगा. रविवार के पहले मैच में भी  निर्धारित समय में परिणाम नहीं निकल सका था

01:16 (IST)

खेल का अंतिम समय चल रहा है. अतिरिक्त समय से बचने के लिए इस दौरान गोल करने की जरूरत है. क्योंकि दोनों टीमों को इससे पहले कभी भी अतिरिक्त समय में खेलने का अनुभव नहीं है

01:07 (IST)

दूसरे हाफ का ज्यादातर खेल खत्म हो गया है. लगता है कि किसी भी पल गोल हो जाएगा. लेकिन हो नहीं रहा है. क्या दिन के पहले मैच की कहानी ही दोहराई जाएगी

01:01 (IST)

70 मिनट का खेल हो गया है और अभी तक जैसा खेल डेनमार्क ने चाहा है वैसा ही हो रहा है. क्रोएशिया के पास उसका कोई जबाव नहीं है. देखते हैं कि क्रोएशिया के कोच इसका तोड़ किस तरह निकालते हैं. क्या वह इसके लिए बेंच पर बैठे खिलाड़ियों का सहारा लेंगे

00:56 (IST)

तमाम डेनिश फैंस को आश्चर्य हो रहा होगा कि डेनमार्क गेंद पर नियंत्रण बनाने के मामले में क्रोएशिया पर भारी पड़ रहा है. साथ ही वो गेंद का वितरण भी सधे हुए अंदाज में कर रहा है. इस क्रोएशिया काउंटर अटैक पर भरोसा कर रहा है. जैसी उम्मीद थी उसे देखते हुए रोल बदले हुए नजर आ रहे हें

00:47 (IST)

पहले हाफ की शुरुआत में तेज तर्रार खेल देखने को मिला था. उसके मुकाबले दूसरे हाफ में खेल मंथर गति से खेला जा रहा है. कोई भी टीम इस दौरान उल्लेखनीय मूव नहीं बना सकी है

00:42 (IST)

आंद्रियास क्रिस्टेनसेन की जगह डेनमार्क ने दूसरे हाफ में लासे शोएने को उतारा है. इसका मतलब है कि इस हाफ में डेनमार्क आक्रामक खेल दिखाने की योजना बनाकर आया है

00:33 (IST)

दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है

00:18 (IST)

पहले हाफ का खेल समाप्त हो गया है. दोनों टीमें फिलहाल 1-1 से बराबर हैं

00:18 (IST)

लग नहीं रहा है कि लुका मोद्रिच नंबर दस जर्सी पहन कर खेल रहे हैं. वह काफी राइट फुल बैक पोजीशन पर खेलते नजर आ रहे हैं

00:15 (IST)

पिछले कुछ समय में डेनमार्क को भरोसा हुआ है कि वे छोटे पासों से क्रोएशिया के डिफेंस को परेशान कर सकता है. हालांकि अब पहला हाफ खत्म होने को है. कुछ देर का खेल बचा है

00:04 (IST)

डेनमार्क के मार्टिन ब्रेथवेट को गोल करने का सुनहरा मौका मिला था. लेकिन उनका शॉट ब्लाक हो गया. क्रिस्टियन एरिक्सन को मिला मौका भी विपक्षी टीम के डिफेंस ने नाकाम कर दिया

23:53 (IST)

डेनमार्क अपनी ओर से पूरा जोर लगा रहा है लेकिन मिड फील्ड के खेल पर क्रोएशिया को हावी है

की टीम विश्व कप के अपने प्रीक्वार्टर फाइनल मैच में डेनमार्क के खिलाफ करिश्माई मिडफील्डर लुका मोद्रिच की अगुआई में उतरेगी जिनकी तुलना टीम के उनके साथी इवान रेकिटिच ने स्पेन के आंद्रेस इनिएस्ता के साथ की है. बार्सीलोना में इनिएस्ता के साथ चार साल और क्रोएशिया की ओर से मोड्रिक के साथ 11 साल खेलने वाले रेकिटिच आधुनिक युग के इन दो शीर्ष प्लेमेकर की तुलना करने के लिए काफी अच्छी स्थिति में हैं.

इनिएस्ता को नियमित रूप से खेल के दिग्गज खिलाड़ियों में जगह मिलती रही है और स्पेन की सफलता में उनकी अहम भूमिका रही है, लेकिन मोद्रिच की प्रतिभा को उतनी सराहना नहीं मिल पाई. इनिएस्ता ने 2010 विश्व कप के फाइनल में स्पेन की ओर से विजयी गोल दागा था, जबकि मोद्रिच क्रोएशिया के साथ इस तरह की सफलता हासिल करने में नाकाम रहे हैं.


रीयाल मैड्रिड की ओर से छह साल में मोद्रिच ने चार चैंपियंस लीग खिताब जीते और साथ ही ला लीगा और कोपा डे रे टूर्नामेंट भी जीता, लेकिन मार्च 2006 में क्रोएशिया की ओर से अर्जेंटीना के खिलाफ मैत्री मैच में पदार्पण करने के बाद उनकी टीम दो बार विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर हो गई जबकि 2010 में तो टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई ही नहीं कर पाई. यूरोपीय चैंपियनशिप में क्रोएशिया की टीम 2008 और 2016 में ग्रुप चरण के बाद पहली बाधा भी पार नहीं कर पाई जबकि 2012 में ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई.