view all

Colombia vs Japan, Highlights, FIFA World Cup 2018 : जापान ने कोलंबिया को 2-1 से शिकस्त दी

यूया ओसाको ने हेडर से किया जापान का दूसरा गोल, कोलंबिया को 2-1से मात दी

FP Staff
19:31 (IST)

19:31 (IST)

जापान ने फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के अपने पहले मुकाबले में मंगलवार को सारांस्क में दस खिलाड़ियों के खेल रहे कोलंबिया को 2-1 से पराजित किया. जापान पहला ऐसा एशिय़ाई देश बन गया है जिसने विश्व कप में किसी दक्षिण अमेरिकी देश को हराया है. अगर दोनों टीमों के पिछले मुकाबलों की बात की जाए तो जापान, कोलंबिया के खिलाफ पिछले तीन मैचों में जीत हासिल नहीं कर पाया था. लेकिन मंगलवार को उसने एशिया का दबदबा साबित कर दिया.

19:28 (IST)

जापान  पहला ऐसा एशिय़ाई देश बन गया है जिसने विश्व कप में किसी दक्षिण अमेरिकी देश को हराया है

19:25 (IST)

मैच खत्म हुआ. जापान ने कोलंबिया को 2-1 से शिकस्त दी

19:19 (IST)

पांच मिनट का स्टापेज टाइम मिला है

19:12 (IST)

जापान का खेल तो दूसरे हाफ में निसंदेह कोलंबिया से बेहतर था, लेकिन यूया ओसाको के गोल ने एशिय़ाई टीम का हौसला और ऊंचा कर दिया है. कोलंबिया इस समय मनोवैज्ञानिक दबाव में नजर आ रही है. 90 मिनट का खेल खत्म होने में सात मिनट शेष हैं. संभव है कि इस दौरान कुछ और देखने को मिले

19:06 (IST)

19:05 (IST)

दूसरे हाफ में गेंद पर ज्यादातर समय जापान का कब्जा रहा. इसी का उसे फायदा मिला. 73वें मिनट में पेनल्टी एरिया में बने एक मूव पर यूया ओसाको गेंद को अपने संतुलित हेडर से गेंद गोल में डालने में सफल रहे

19:01 (IST)

जापान दूसरा गोल करने में सफल रहा. ये गोल उसके लिए यूया ओसाको ने 73वें मिनट में दागा.

18:59 (IST)

दूसरे हाफ में 25 मिनट का खेल हो चुका है. स्टापेज टाइम जोड़ ले तो इतना ही खेल और बाकी है

18:49 (IST)

हुआन क्विंतेरो की जगह 59वें मिनट में उसके स्टार खिलाड़ी हामेज रोड्रिगेज को उतारा गया है. उनके मैदान पर आते ही दर्शकों में उल्लास की लहर छा गई. पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान रोड्रिगेज को आज शुरुआती लाइनअप में नहीं रखा गया था

18:44 (IST)

दूसरे हाफ की शुरुआत में जापान फ्रंट फुट पर है. वह कोलंबियाई पेनल्टी एरिया में एक खिलाड़ी की कमी का लाभ उठाने की फिराक में है. लेकिन वे यलो शर्टस को पछाड़ नहीं पा रहे हैं

18:41 (IST)

हुआन क्विंतेरो का अहम समय में दागा गया बराबरी का गोल कोलंबियाई फैंस लंबे समय कर याद रखेंगे. 25 वर्षीय क्विंतेरो पहले भी फीफा टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखा चुके हैं. 2013 में उन्होंने फीफा अंडर 20 विश्व कप में अपना दमदार खेल दिखाया था

18:36 (IST)

दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है

18:29 (IST)

18:28 (IST)

कोलंबिया भले ही 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है, लेकिन वो काउंटर अटैक पर खतरनाक दिख रहा है. उसके हमले काफी संयोजित दिखाई दे रहे हैं. रदामेल फालकाओ भी जापान के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. वह लय में आ चुके हैं और हमलों में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. दूसरा हाफ जापान के लिए मुश्किल हो सकता है

18:21 (IST)

18:20 (IST)

पहले हाफ का खेल समाप्त हो गया है. कोलंबिया ने जापान के साथ 1-1 से बराबरी कर ली है

18:19 (IST)

हुआन क्विंतेरो ने फ्रि किक पर नीचा शॉट लगाया जो उड़ता हुआ पोस्ट के बगल से गोल में घुस गया. हालांकि गोलकीपर कावाशिमा ने गेंद पकड़ ली थी, लेकिन वो गोल के अंदर चली गई थी. इसे लेकर थोड़ी देर असमंजस बना रहा, बाद में गोल करार दिया गया

18:13 (IST)

हुआन क्विंतेरो ने 39वें मिनट में फ्री किक पर कोलंबिया के लिए बराबरी का गोल दाग दिया. कोलंबिया ने जिस तरह लगातार दबाव बनाए रखा था, ये उसका नतीजा था

18:11 (IST)

कोलंबिया बराबरी के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. 32वें मिनट में हुआन कुआड्राडो को लेफ्ट फ्लैंक से अच्छा क्रास मिल लेकिन उसे जापान के जनरल शोजी ने रोक दिया.

17:59 (IST)

क्या कोलंबिया इस झटके से उबर पाएगी. लेकिन ये देखते हुए कि उन्हें लंबे समय तक दस खिलाड़ियों के साथ खेलना है ये काम काफी कठिन हो गया है. जापान का कोशिश अब अपनी बढ़त बनाए रखना और विरोधी टीमलिए खेल मुश्किल बनाना होगा

17:55 (IST)

करीब 19वें मिनट में जापान के शिनजी कागावा एक और गोल करने के करीब पहुंच गए थे. लेकिन वह अपना शॉट गोल पोस्ट से दूर मार बैठे. पहला गोल जापान के करने के बाद मैच वाकई काफी रोमांचक हो गया है

17:48 (IST)

एक गोल से पिछड़ने के बाद रदामेल फालकाओ को अपना पहला विश्व कप गोल करने का बढ़िया मौका मिला था जिससे कोलंबिया स्कोर 1-1 से बराबर कर सकता था. लेकिन वह गेंद सीधे गोलकीपर कावाशिमा के हाथों में मार बैठे

17:45 (IST)

जापान के लिए मैच की शुरुआत सनसनीखेज रही. मजबूत टीम के खिलाफ छठे मिनट में 1-0 से बढ़त मिलना किसी सपने से कम नहीं है

17:43 (IST)

तीसरे मिनट में कोलंबिया के कार्लोस सांचेज से हैंडबॉल हो गया. वह रेड कार्ड पाकर बाहर चले गए. ये इस विश्व कप में पहला रेड कार्ड है.

17:39 (IST)

तीसरे मिनट में कार्लोस सांचेज के डी में फाउल करने पर जापान को पेनल्टी मिली. साथ ही रेफरी ने रेड कार्ड दिखाया. ये इस विश्व कप में पहला रेड कार्ड है. जापान के शिनजी कागावा ने पेनल्टी पर गोल कर अपनी टीम को ड्रीम स्टार्ट दिया. ये गोल छठे मिनट में हुआ

17:33 (IST)

कोलंबिया और जापान का मुकाबला शुरू हो गया है

17:27 (IST)

अगर दोनों टीमों के पिछले मुकाबलों की बात की जाए तो जापान, कोलंबिया के खिलाफ पिछले तीन मैचों में जीत हासिल नहीं कर पाया है. फीफा कन्फेडेरेशन कप-2003 में हुए मैच में दक्षिण अमेरिकी देश ने जीत हासिल की थी. 2007 में हुआ दोस्ताना मैच गोलरहित ड्रॉ रहा था. ब्राजील में हुए विश्व कप के पिछले संस्करण में भी दोनों टीमें भिड़ी थीं जहां कोलंबिया 4-1 से जीत हासिल करने में सफल रहा था

17:26 (IST)

जापान लगातार छठी बार विश्व कप में पहुंचा है. उसने पहली बार 1998 में विश्व कप में क्वालीफाई किया था. तब से लगातार वह इस बड़े टूर्नामेंट में खेलती आ रही है. इसमें से दो बार 2002 और 2010 में वह अंतिम-16 की बाधा पार करने में भी सफल रही थी.

फीफा वर्ल्ड कप के छठे दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला जापान और कोलंबिया के बीच खेला जाएगा. विश्व कप से 71 दिन पहले कोच को बर्खास्त करने के बावजूद जापान इस फुटबॉल महासमर में कोलंबिया के खिलाफ अपने आलोचकों को करारा जवाब देने की कोशिश करेगा. कोलंबिया अपने स्टार मिडफील्डर जेम्स रोड्रिग्ज की फिटनेस को लेकर परेशान है.

ब्राजील 2014 के इस शीर्ष स्कोरर का मोरदोविया एरेना में होने वाले ग्रुप एच के शुरुआती मैच में खेलना संदिग्ध है. वह पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान हैं. कोलंबिया को अगर चार साल पहले की तरह फिर से क्वार्टर फाइनल तक पहुंचना है तो जेम्स की फिटनेस उसके लिए बहुत मायने रखती है.


छब्बीस वर्षीय जेम्स ने क्वालीफाइंग में छह गोल दागे और चार गोल करने में मदद की थी. सिर्फ जेम्स ही नहीं एक अन्य मिडफील्डर विल्मार बारियोस भी फिटनेस से जूझ रहे हैं. दक्षिण अमेरिका की इस टीम का सामना हालांकि जापान से होगा जिसके बारे में उसके पूर्व कोच फिलिप ट्रॉसियर ने कहा कि अगर जोस मारिन्यो भी कोच बन जाए तब भी जापान को पहले दौर से बाहर होने से बचने के लिए संघर्ष करना होगा.