view all

क्लब विश्व कप : रोनाल्डो के गोल से रियाल मैड्रिड ने 2017 में पांचवीं ट्रॉफी जीती

फुटबॉल इतिहास की सबसे सफल टीम के रूप में मैड्रिड ने बार्सिलोना की बराबरी की

FP Staff

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दूसरे हाफ में फ्री किक पर दागे गए गोल की बदौलत रियाल मैड्रिड ने अबु धाबी में ग्रेमियो को 1-0 से हराकर क्लब विश्व कप बरकरार रखते हुए 2017 की पांचवीं ट्रॉफी जीती. चार साल में तीसरा क्लब विश्व कप खिताब जीतने के बाद मैड्रिड ने फुटबॉल इतिहास की सबसे सफल टीम के रूप में चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना की बराबरी पर ली है. जिनेदिन जिदान की टीम इससे पहले इस साल ला लीगा, चैंपियंस लीग, यूएएफ सुपर कप और स्पेनिश सुपर कप का खिताब जीत चुकी है.

इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच पहले हाफ का खेल बराबरी पर छूटा. दूसरे हाफ में स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल से रियाल ने ग्रेमियो को 1-0 से हराया. उन्होंने यह गोल मध्यांतर के आठ मिनट बाद फ्रीकिक पर किया. वह सात गोल के साथ टूर्नामेंट के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ गोल स्कोरर रहे. रोनाल्डो ने कहा, ‘हम जीतना चाहते थे क्योंकि रियाल मैड्रिड ने एक साल में पांच ट्रॉफी कभी नहीं जीतीं.’


रोनाल्डो ने रियाल मैड्रिड को खिताब दिलाने के बाद कहा है कि वह स्पेन की इसी दिग्गज टीम के साथ खिलाड़ी के रूप में अपने करियर का अंत करना चाहते हैं. यह पूछने पर कि क्या वह मैड्रिड के साथ ही रिटायर होने की योजना बना रहे हैं, रोनाल्डो ने कहा, ‘मैं ऐसा करना चाहूंगा, लेकिन चीजें मेरे ऊपर निर्भर नहीं हैं. मेरे ऊपर यह निर्भर करता है कि मैदान पर मैं कैसा प्रदर्शन करता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं क्लब नहीं चला रहा, यह फैसला उन्हें करना है जो प्रभारी हैं. मेरा काम मैदान पर खेलना है और मुझे लगता है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं, बाकी चीजों पर मेरा नियंत्रण नहीं है.’ रोनाल्डो 32 साल के हैं और उन्होंने एक साल पहले क्लब के साथ नया करार किया है जो 2021 तक चलेगा.