view all

कन्फेडरेशंस कप 2017: चिली और जर्मनी सेमीफाइनल में पहुंचे

सेमीफाइनल में चिली का सामना पुर्तगाल से और जर्मनी का सामना मेक्सिको से होगा

Bhasha

कोपा अमेरिका चैंपियन चिली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ खेलते हुए कन्फेडरेशंस कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई  है.जेम्स ट्रोइसी ने 42वें मिनट में गोल कर आस्ट्रेलिया का खाता खोला. इसके बाद, दूसरे हाफ में चिली के लिए मार्टिन रोड्रिगेज ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर किया.

इस ड्रॉ रहे मैच के साथ चिली ने ग्रुप-बी में दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.चिली का सामना अब 28 जून को कन्फेडरेशंस कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पुर्तगाल से होगा.


इसके अलावा, फिश्ट ओलिंपिक स्टेडियम में रविवार रात खेले गए मैच में जर्मनी ने कैमरून सो 3-1 से हराया.

इस जीत के साथ ही जर्मनी ने ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

मैच के पहले हाफ में काफी जद्दोजहद के बाद भी दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया.

इसके बाद दूसरे हाफ में केरेम डेर्मिबे ने 48वें मिनट में पहला गोल दागकर जर्मनी का खाता खोला. इसके बाद 66वें मिनट में टीमो वेर्नेर ने दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई.

विंसेट अबोउबकार ने 78वें मिनट में गोल कर कैमरून का खाता खोला. हालांकि, यह इस मैच में टीम की ओर से किया गया एकमात्र गोल था.

इसके बाद, वेर्नेर ने 81वें मिनट में एक और गोल कर जर्मनी को कैमरून पर 3-1 से जीत दिलाई.

जर्मनी का सामना टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 29 जून को गत उप-विजेता मेक्सिको से होगा.